ऑटो डेस्क : देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जगह बारिश हो रही है। ऐसे में बाइक चलाना काफी परेशानी भरा होता है। सावधानी हटते ही दुर्घटना होने का रिस्क बढ़ जाता है। इससे बचने कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानिए बारिश में सेफ राइडिंग के टिप्स...
बारिश के वक्त बाइक चलाते समय जो भी चीजें खरीदें, वे सभी अच्छी क्वालिटी की हो। हेलमेट, रेन कोट, वाटर प्रूफ राइडिंग बूट्स और ग्लव्स अच्छा होने से मानसून सीजन में कई परेशानियों से बचा जा सकता है और राइडिंग बेहतर होगी।
25
विजिबिलिटी का ख्याल रखें
बारिश में बाइक चलाते समय विजिबिलिटी में कमी से परेशानी बढ़ सकती है। हेलमेट के वाइजर पर बारिश पड़ने से देखने में दिक्कत हो सकती है। इससे बचने के लिए यूजेबल वैक्स का इस्तेमाल हेलमेट के वाइजर पर करें। इससे बारिश की बूंदे हेलमेट वाइजर पर नहीं रूकेंगी और देखने में कठिनाई नहीं होगी।
35
उचित दूरी बनाएं
झमाझम बरसात और सड़क पर तेजी से चल रही गाड़ियों से जितना हो सके दूरी बनाकर चलें। क्योंकि इस वक्त सड़कें गीली होती हैं और अगर अचानक से ब्रेक लगाएंगे तो बाइक के स्लिप करने का खतरा ज्यादा रहता है। इससे दुर्घटना हो सकती है।
45
सड़क पर ध्यान दें
बारिश में सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढ़े हो जाते हैं। पानी भर जाने के कारण इनका पता लगा पाना आसान नहीं होता है। इसलिए ध्यान देकर और इनसे बचकर चलना चाहिए, ताकि नुकसान न होने पाए।
55
हेडलाइन, इंडिकेटर ऑन रखें
बारिश में यह भी ध्यान रखें कि जब आप सड़क पर राइडिंग कर रहे हैं तो वहां चल रहे दूसरे ड्राइवर आपको आसानी से देख सकें। इसके लिए बाइक की हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर को ऑन रखें। कोशिश करें कि रिफ्लेक्टर लगे जैकेट या रेन कोट पहनकर ही राइडिंग करें।