5 सबसे तेज E-Bikes : पलक झपकते ही करती हैं हवा से बात, रेंज और टॉप स्पीड दमदार

ऑटो डेस्क : भारत में E-Bikes की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल के मुकाबले भले ही ये थोड़ी महंगी आ रही हैं लेकिन इनका कम खर्च इन्हें पसंदीदा बना रहा है। इनकी रेंज, टॉप स्पीड दमदार है। यहां देखें इंडिया की 5 सबसे तेज ई-बाइक्स की लिस्ट...

Contributor Asianet | Published : Jun 14, 2023 12:43 PM IST
15
Ultraviolette F77

अल्ट्रावायलेट एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी लुक में कहर ढाती है। बाइक 7.1 kWh बैटरी पैक के साथ आ रही है। सिर्फ 3 सेकेंड में ही 0 से 60KMPH की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 152 किमी प्रति घंटे की है।

25
Kabira Mobility KM 4000

सबसे तेज बाइक में दूसरा नाम कबीरा केएम 4000 का है। शानदार डिजाइन और गजब के लुक के साथ आ रही यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक 4.6 kWH के बैटरी पैक से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की है।

35
Tork Kratos R

दमदार परफॉर्मेंस को लेकर पॉपुलर टॉर्क क्रेटस हर यूथ को पसंद आ रही है। दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भाग सकती है। सिर्फ 3.5 सेकेंड में ही यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

45
Oben Rorr

इस लिस्ट में चौथा नाम ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक का है। 10kW क्षमता वाले मोटर के साथ आ रही इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिर्फ 3 सेकेंड में ही यह 0 से 40 KMPH की तफ्तार पकड़ लेती है।

55
Hop Oxo

इस लिस्ट का आखिरी नाम होप ऑक्सो ई-बाइक की है। पिछले साल ही 1.48 लाख रुपए में इस बाइक को लॉन्च किया गया था। 3.5 kWh की बैटरी के साथ आ रही इस बाइक के टॉप स्पीड को लेकर दावा है कि यह 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। सिर्फ 4 सेकंड में ही यह 0-40 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें

बेहद स्टाइलिश अवतार में आ रही रॉयल एनफील्ड हंटर 650cc...जबरदस्त पावरट्रेन, कीमत भी ज्यादा नहीं

हार्ले डेविडसन और हीरो का कमाल ! बना दी इतनी जबरदस्त मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड से होगी कांटे की टक्कर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos