Hero Xoom से लेकर Yamaha Fascino 125 तक...ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं 5 स्कूटर्स, देखें लिस्ट

Published : Jun 14, 2023, 12:16 PM IST

ऑटो डेस्क : आजकल मार्केट में हाईटेक और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कई स्कूटर्स अवेलबल हैं। स्टाइलिश कुल और शानदार माइलेज की वजह से ये स्कूटर्स यूथ को खूब पसंद आती है। यहां आपके लिए 5 ऐसे स्कूटर्स की लिस्ट जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

PREV
15
Hero Xoom

हीरो मोटोकॉर्प की Xoom ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आ रही है। इस स्कूटर को आप 69,099 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि, Hero Xoom ZX का ब्लूटूथ सपोर्ट मॉडल खरीदने के लिए आपको 77,199 रुपए चुकाने होंगे।

25
Suzuki Access 125

सुजुकी के इस स्कूटर में भी आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इसमें कई हाईटेक फीचर भी मिल रहे हैं। इस स्कूटर को आप 85,550 रुपए में घर ला सकते हैं। ये कीमत दिल्ली एक्स शोरूम की है।

35
TVS Ntorq

इस लिस्ट में अगला नाम टीवीएस मोटर्स का है। इस स्कूटर में भी ब्लूटूथ कनेकिटिविटी फीचर भी मिल रहा है। यह स्कूटर 84,386 रुपए के शुरुआती कीमत पर आती है। ये कीमतें 1 लाख 4 हजार रुपए तक जाती है।

45
TVS Jupiter

टीवीएस मोटर की बेस्ट सेलिंग स्कूटर Jupiter ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आ रहा है। इस स्कूटर को आप 72,190 रुपए से लेकर 87,938 रुपए तक में खरीद सकते हैं। ये कीमत दिल्ली एक्स शोरूम की है। इस स्कूटर में आप फोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

55
Yamaha Fascino 125

यामाहा की पॉपुलर स्कूटर भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आ रहा है। इस स्कूटर की कीमत 78,600 रुपए से ही शुरू होती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला वैरिएंट 89,230 रुपए में आ रहा है। यह स्कूटर काफी डिमांड में हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स को ये काफी पसंद आते हैं।

इसे भी पढ़ें

भूल जाइए Ather और Chetak...OLA के आगे सब हैं फेल ! ताबड़तोड़ बेच डाले E-Scooters

E-Luna : इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही करोड़ों दिलों की धड़कन मोपेड लूना, जानें कैसा रहेगा कमबैक

Recommended Stories