ऑटो डेस्क : आजकल मार्केट में हाईटेक और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कई स्कूटर्स अवेलबल हैं। स्टाइलिश कुल और शानदार माइलेज की वजह से ये स्कूटर्स यूथ को खूब पसंद आती है। यहां आपके लिए 5 ऐसे स्कूटर्स की लिस्ट जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प की Xoom ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आ रही है। इस स्कूटर को आप 69,099 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि, Hero Xoom ZX का ब्लूटूथ सपोर्ट मॉडल खरीदने के लिए आपको 77,199 रुपए चुकाने होंगे।
25
Suzuki Access 125
सुजुकी के इस स्कूटर में भी आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इसमें कई हाईटेक फीचर भी मिल रहे हैं। इस स्कूटर को आप 85,550 रुपए में घर ला सकते हैं। ये कीमत दिल्ली एक्स शोरूम की है।
35
TVS Ntorq
इस लिस्ट में अगला नाम टीवीएस मोटर्स का है। इस स्कूटर में भी ब्लूटूथ कनेकिटिविटी फीचर भी मिल रहा है। यह स्कूटर 84,386 रुपए के शुरुआती कीमत पर आती है। ये कीमतें 1 लाख 4 हजार रुपए तक जाती है।
45
TVS Jupiter
टीवीएस मोटर की बेस्ट सेलिंग स्कूटर Jupiter ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आ रहा है। इस स्कूटर को आप 72,190 रुपए से लेकर 87,938 रुपए तक में खरीद सकते हैं। ये कीमत दिल्ली एक्स शोरूम की है। इस स्कूटर में आप फोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
55
Yamaha Fascino 125
यामाहा की पॉपुलर स्कूटर भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आ रहा है। इस स्कूटर की कीमत 78,600 रुपए से ही शुरू होती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला वैरिएंट 89,230 रुपए में आ रहा है। यह स्कूटर काफी डिमांड में हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स को ये काफी पसंद आते हैं।