Car Care Tips : कहीं कार की विंडस्क्रीन न खराब कर दे वाइपर, न करें ये गलतियां
- FB
- TW
- Linkdin
विंडस्क्रीन को खराब करने में वाइपर का सबसे बड़ा रोल होता है। खराब वाइपर के बार-बार इस्तेमाल करने से विंडस्क्रीन पर स्क्रैच और निशान पड़ जाते हैं। जिससे कार चलाने में परेशानी आने लगती है। दिन में तो ज्यादा मुश्किल नहीं होता लेकिन रात के समय विजिबिलिटी पर असर पड़ता है।
खराब वाइपर पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं। तेज गर्मी और कम यूज की वजह से वाइपर का रबड़ सूख जाता है। रबड़ सूखने के बावजूद इसका इस्तेमाल करते रहते हैं। जिससे विंडस्क्रीन पर सही तरह से साफ नहीं हो पाता है और उसे नुकसान भी पहुंचता है।
अगर कार का वाइपर विंडस्क्रीन पर पानी की धारियां देने लगे तो इसे सही तरह से साफ करना हमारी जिम्मेदारी हो जाती है। साफ और गीले कपड़े से वाइपर ब्लेड को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। इससे गंदगी निकल जाती है और विंडस्क्रीन पर स्क्रैच का रिस्क कम हो जाता है।
अगर बारिश नहीं आ रही और फिर भी आप वाइपर का यूज कर रहे हैं तो सबसे पहले विंडस्क्रीन पर अच्छी तरह पानी डालें और इसके बाद ही वाइपर चलाएं। कम पानी की वजह से वाइपर चलाने पर तेज की आवाज आती है और विंडस्क्रीन डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है।
अब सबसे जरूरी बात कि अगर लंबे समय से वाइपर का इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है तो उसके ब्लेड को चेक करें। अगर रबड़ सूख गया है तो इसे तुरंद बदल दें। क्योंकि कई बार तेज धूप में खड़ी-खड़ी कार वाइपर रबड़ को सूखा देता है और फिर इसका यूज विंडस्क्रीन के लिए सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें
Car Care Tips : मानसून में आंधी-तूफान और बारिश भी कार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, जान लें 5 जुगाड़
Car Unique Features : मुसीबत में काम आते हैं कार के 5 फीचर्स, 99% लोग इनसे अनजान