- Home
- Auto
- 33KM माइलेज, कीमत 6.5 लाख से कम! Maruti की ये Car है डेली ऑफिस वालों के लिए बेस्ट; फीचर्स भी धांसू
33KM माइलेज, कीमत 6.5 लाख से कम! Maruti की ये Car है डेली ऑफिस वालों के लिए बेस्ट; फीचर्स भी धांसू
Cheapest Car for Office People: यदि आप एक ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं, जो भरोसेमंद होने के साथ-साथ रोजाना ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हो, तो आप सही जगह आए हैं। मारुति सुजुकी डिजायर आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है।

Maruti Suzuki Dzire इंजन
मारुति सुजुकी डिजायर कार देश की सड़कों पर जमकर दौड़ रही है। इसमें आपको 1.2 लीटर, K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। इतना ही नहीं, इसके अलावा इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है। शहर का जाम और हाइवे पर ड्राइव के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
Maruti Suzuki Dzire माइलेज
जैसा की हमने आपको हेडलाइन में बताया है, कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट की माइलेज 33 kmpl है। इसमें काफी चीजें निर्भर करती है। इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज पेट्रोल एमटी में 24.79kmpl, AGS में 25.71kmpl और एस-सीएनजी में 33.73km/kg तक जाता है। यह माइलेज रोजाना ऑफिस अप डाउन करने वालों के लिए सबसे बढ़िया विकल्प बन सकता है। यह कार बजट फ्रेंडली है। इसके अलावा यह गाड़ी अपने सेगमेंट की बेस्ट माइलेज कार भी है।
Maruti Suzuki Dzire फीचर्स
नई मारुति सुजुकी डिजायर में मॉडर्न फीचर्स लगाए गए हैं। इसमें 9 इंच एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें हेड्स अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, सुजुकी कनेक्टेड कार और इलेक्ट्रिक सनरूफ लगे हुए हैं। इसके अलावा अंदर का स्पेस 378 लीटर है।
Maruti Suzuki Dzire सेफ्टी
सेफ्टी के मामले में भी मारुति सुजुकी डिजायर काफी आगे है। इसे ग्लोबल NCAP और BHARAT NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। मारुति की सबसे सेफ्टी सेडान बनाती है। इसमें सुरक्षा के तौर पर 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी, एबीएस के साथ ईबीडी और ISOFIX चाइल्ड एंकर सीट्स मिलेंगे। इसके अलावा भी स्पीड अलर्ट, इंपैक्ट सेंसिंग और डोर अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स लगाए गए हैं।
Maruti Suzuki Dzire कीमत
मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.26 लाख रुपए है। वहीं, टॉप मॉडल के लिए आपको एक्स शोरूम 9.31 लाख रुपए देने होंगे। ध्यान दें, कि अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत भी बदल सकती है। इसके अलावा पेट्रोल+CNG और मैनुअल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.03 लाख रुपए है। डेली ऑफिस वालों के लिए यह कीमत मैनेज करने वाली है।
नई कार, बाइक, EV लॉन्च, कीमत, माइलेज और फीचर्स की जानकारी अब सरल भाषा में पाएं। ऑटो इंडस्ट्री ट्रेंड्स, टेस्ट ड्राइव रिव्यू और खरीद गाइड्स के लिए Auto News in Hindi सेक्शन पर जाएं। ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी अपडेट — पहले और भरोसे के साथ।