- Home
- Auto
- Cars
- Car Care Tips : मानसून में आंधी-तूफान और बारिश भी कार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, जान लें 5 जुगाड़
Car Care Tips : मानसून में आंधी-तूफान और बारिश भी कार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, जान लें 5 जुगाड़
ऑटो डेस्क : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) को लेकर गुजरात समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की भी आशंका है। ऐसे में कार का ख्याल रखना भी जरूरी है। आइए जानते हैं बारिश में कार को सेफ रखने के 5 टिप्स...
| Published : Jun 14 2023, 01:38 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कवर्ड कार पार्किंग (Covered Car Parking)
बारिश और ओले से अपनी कार को बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि कार को कवर्ड पार्किंग में ही खड़ी करें। इससे कार सेफ रहेगी। आंधी-तूफान से भी नुकसान नहीं होगा। कार पर जमने वाले धूल से भी आप इसे बचा सकेंगे।
रबर मैट (Rubber Mat)
मानसून में बारिश, ओले और तूफान से कार की खिड़कियां या विनशिल्ड क्रैक हो सकती हैं। ऐसे में अगर कवर्ड पार्किंग की सुविधा नहीं है तो विंडो पर रबर मैट लगाकर सेफरख सकते हैं। हालांकि, ये कुछ हद तक ही सुरक्षा दे पाते हैं।
कार्डबोर्ड बॉक्स (Cardboard Box)
अगर बारिश आने वाली है और आपके पास कार को सेफ रखने का वक्त है तो फटाफट उसे कार्डबोर्ड से ढक दीजिए। इससे बारिश, ओला या तूफान का असर उस पर नहीं होगा और कार सुरक्षित रहेगी।
फोल्ड साइड मिरर (Fold Side Mirror)
आजकल आ रही कारों में साइड मिरर में कई सेंसर मिल रहे हैं। इसकी वजह से ये मिरर काफी महंगे आते हैं। ऐसे में ओला, बारिश या आंधी से इन्हें बचाने के लिए आप इन्हें पूरी तरह से फोल्ड डाउन कर दीजिए, ये सेफ रहेंगे।
कार कवर (Car Cover)
मानसून में कार को सबसे ज्यादा नुकसान ओले से रहता है। बाजार में कई तरह के कार कवर उपलब्ध हैं। इनसे आप कार का प्रोटेक्शन कर सकते हैं। हालांकि, ओला कार कवर की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है।
इसे भी पढ़ें
Alert ! दिमागी तौर पर बीमार बना सकता है ट्रैफिक का शोरगुल, संभलकर रहें
Car Unique Features : मुसीबत में काम आते हैं कार के 5 फीचर्स, 99% लोग इनसे अनजान