यूथ को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली बाइक में से एक इस मोटरसाइकिल में OBD2 और E20 फ्यूल-कॉम्प्लीयंट के साथ 164.82 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन पावर के लिए दी गई है। अगर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको 1,29,645 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस बाइक का लुक बेहद कमाल है।