हीरो की नई बाइक बेहद दमदार ! पावरफुल इंजन, स्पोर्टी लुक, फीचर्स की भरमार

Published : Jun 22, 2023, 06:35 PM ISTUpdated : Jun 22, 2023, 06:41 PM IST
hero 125cc bike

सार

हीरो कंपनी कई नई बाइक्स पर काम कर रही है। इनमें से एक अपकमिंग मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके लुक से एक नई 125cc होने का अनुमान लग रहा है। टेस्ट म्यूल से इसकी काफी डिटेल्स पता चली है।

ऑटो डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प भारत में एक ऐसी बाइक लेकर आ रहा है, जो बेहद दमदार होगी। यह मोटरसाइकिल 125cc सेगमेंट में नया मॉडल है। कंपनी जल्द ही इस बाइक को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो का भारतीय मार्केट में जलवा बरकरार है। कंपनी कई नई बाइक्स पर काम कर रही है। इनमें से एक अपकमिंग मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके लुक से एक नई 125cc होने का अनुमान लग रहा है। टेस्ट म्यूल से इसकी काफी डिटेल्स पता चली है। आइए जानते हैं...

अट्रैक्टिव डिजाइन, इंजन दमदार

हीरो की अपकमिंग 125cc बाइक का डिजाइन बिल्कुल खास और हाल ही में लॉन्च हुई Xtreme 160R से काफी मिलती जुलती है। सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर जैसे हीरो के मौजूदा 125cc मॉडल से हटके इस इस स्पोर्टी बाइक में फास्ट लाइन्स और स्प्लिट सीट सेटअप मिल रहा है। इसका अलॉय व्हील्स का काफी अनोखा है। यह स्पोर्टी लुक दे रहा है। इस बाइक में सिर्फ फ्रंट डिस्क ब्रेक मिल रहा है, जबकि रियर ब्रेक एक ड्रम यूनिट है।

हीरो की इस बाइक का सेटअप

हीरो की यह पहली 125cc बाइक होगी, जिसमें बैक साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल सकता है। टेस्ट म्यूल में यह काफी स्पोर्टी डिजाइन में दिख रही है। इसमें स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन और स्प्लिट पिलियन ग्रैब्रिल्स भी मिल रहा है। यही डिजाइन में ज्यादा स्पोर्टी फ्लेयर ऐड करते हैं।

हीरो की अपकमिंग बाइक की कीमत

अपकमिंग 125cc हीरो बाइक Xtreme नाम से आ सकती है। हालांकि, अभी इसको लेकर सिर्फ अटकलें लग रही हैं। कंपनी इसका कोई और नाम चुन सकती है। यह इस मॉडल को हीरो के लाइनअप की बाकी मोटरसाइकिल से डिफरेंट बनाती हैं। इस बाइक की अनुमानित कीमत 85,000 रुपए से लेकर 95,000 एक्स-शोरूम हो सकती है। इस बाइक के कई वैरिएंट मार्केट में आ सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रियर डिस्क ब्रेक भी मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

5 सबसे तेज E-Bikes : पलक झपकते ही करती हैं हवा से बात, रेंज और टॉप स्पीड दमदार

 

Bike Safety Tips: बारिश में राइडिंग होगी आसान, जब बाइक चलाते समय 5 बातों का रखेंगे ध्यान

 

 

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?