सीधा या उल्टा...Genius ही बता सकते हैं सड़क पर किस ओर चल रहा स्कूटर, देखें- Video

Published : Aug 12, 2023, 05:24 PM ISTUpdated : Aug 12, 2023, 05:26 PM IST
weird scooter

सार

सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब स्कूटर का डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। स्कूटर चलाने वाले लड़के से हर किसी का सवाल है कि आखिर इस स्कूटर को उसने किस तरह मॉडिफाई किया है।

ऑटो डेस्क : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सबका दिमाग हिलाकर रख दिया है। इस वीडियो में एक लड़का अजीबो गरीब स्कूटर लेकर सड़क पर तेजी से चल रहा है। इस स्कूटर को उनसे इस तरह मॉडिफाइड किया है, जिसे देखने के बाद बहुत कम लोग ही बता पा रहे हैं कि यह सीधा है या उल्टा? पहली नजर देख तो हर कोई यही सोच पड़ रहा है कि शायद वह स्कूटर ही उल्टा चला रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। इस वजह से स्कूटर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

कभी देखा है इतना अजीब स्कूटर

वीडियो की शुरुआत में वेस्पा स्कूटर (Vespa Scooter) का फ्रंट नजर आ रहा है। स्कूटर का रंग काला है और ये वेस्पा कंपनी का है। स्कूटर के फुटर वाली जगह बैठा एक लड़का इसे चला रहा है। लड़के ने चेक शर्ट और पीले कलर का पैंट पहना है। चश्मा लगाए वह टशन में स्कूटर लिए चला जा रहा है। उसके सिर पर हेलमेट भी है। स्कूटर में आगे साइड मिरर और बुलेट का साइलेंसर लगा नजर आ रहा है। यह बेहद ही अजीब स्कूटर है।

स्कूटर देख हैरान रह गए लोग

जैसे-जैसे स्कूटर सड़क पर आगे बढ़ता है, हर कोई हैरानी से इसे देखता है। स्कूटर के बगल में चल रहीं गाड़ियां चलाने वालों के हाव-भाव तो देखते ही बन रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम प्रोफाइल pb13_sangrur_walle से वीडियो शेयर किया गया है। इसके बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना बज रहा है।

 

 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

इस वीडियो पर तेजी से लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। हर किसी को स्कूटर का डिजाइन जबरदस्त तरीके से पसंद आ रहा है। लोग इमोजी में प्यार लुटा रहे हैं। हर कोई यही पूछ रहा आखिर उस लड़के ने बैलेंस कैसे बनाया है और इस स्कूटर को कैसे बनाया है।

इसे भी पढ़ें

Watch Video : यह कार का ऊपरी हिस्सा नहीं पूरी की पूरी कार है, कभी नहीं देखा होगा इतना अनोखा डिजाइन

 

 

PREV

Recommended Stories

Kawasaki अपनी इस सुपरबाइक पर दे रहा 2.50 लाख की छूट, ऑफर की तारीख है फिक्स
भारत में 1 लाख से कम बजट में बिकने वाले ये हैं 5 सबसे बेस्ट स्कूटर