Kabira Mobility KM 4000
बेस्ट बाइक खरीदना चाहते हैं तो कबीरा मोबिलिटी केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक भी काफी दमदार बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.37 लाख रुपए है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 150 किमी तक जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप 120KM/H की टॉप-स्पीड पर दौड़ा सकते हैं। फुल चार्ज होने में यह 3 घंटे का वक्त लेती है।