- Home
- Auto
- Bikes
- Aarya Commander को देख हार बैठेंगे दिल, रफ्तार चीते जैसी, लुक रॉयल इनफिल्ड सा..नहीं देखी होगी ऐसी बाइक
Aarya Commander को देख हार बैठेंगे दिल, रफ्तार चीते जैसी, लुक रॉयल इनफिल्ड सा..नहीं देखी होगी ऐसी बाइक
- FB
- TW
- Linkdin
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ई-बाइक कमांडर में 4.4 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक यूज किया गया है। इस बाइक में 3kw का इलेक्ट्रिक मोटर कंपनी ने लगाया है जो 4.02 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसका मोटर इस बाइक को पावरफुल बनाती है।
आर्य ऑटोमोबाइल्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर बाइक 125KM की रेंज दे सकती है। रेगुलर चार्जर से साथ सिर्फ 5 घंटे में ही बाइक फुल चार्ज हो जाती है। यानी कम चार्ज में दमदार रेंज वाली बाइक आपको काफी किफायती कीमत में मिल जाएगी।
आर्य कमांडर ई-बाइक में कंपनी ने सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल स्प्रिंगलोडेड सस्पेंशन दिया है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी यूज कर रही है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी बाइक में हैं।
इस पावरफुल ई-बाइक को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.50 लाख रुपए तक हो सकती है। इस बाइक की बुकिंग चल रही है। 2,500 रुपए देकर इसे आप बुक कर सकते हैं।
अप्रैल तक इस बाइक की डिलीवरी हो सकती है। कंपनी टियर-1 सिटीज में सबसे पहले इस बाइक को लॉन्च करेगी। इसके बाद छोटे शहरों तक बाइक पहुंचेगी। सूरत में कंपनी इस बाइक का प्रोडक्शन शुरू करने वाली है। यहां हर साल 5,000 यूनिट्स बनाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Royal Enfield की ये 5 बाइक्स देंगी दबंग लुक, न माइलेज का कोई तोड़, न फीचर्स का जोड़, तगड़ी है वेटिंग
धूम मचाने आ गईं Yamaha की एक से बढ़कर एक धांसू बाइक्स, Photos में देखें अट्रैक्टिव लुक