गजब ! अब इलेक्ट्रिक में बदल जाएगी पेट्रोल वाली एक्टिवा, खर्चा भी कम और वारंटी तीन साल की

अगर आपके पास एक्टिवा पेट्रोल स्कूटर है तो आप भी इसे इलेक्ट्रिक में कंवर्ट करवा सकते हैं। इसका खर्च काफी किफायती है। कंवर्जन के बाद पेट्रोल से चलने वाली एक्टिवा ऑल-इलेक्ट्रिक स्कूटर में पूरी तरह बदल सकती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 8, 2023 9:53 AM IST

ऑटो डेस्क : होंडा (Honda) बहुत जल्द ही अपनी एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने वाला है। होंडा कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। भारत में एक्टिवा को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि इस खबर के बार लोगों की बेसब्री बढ़ गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिवा पेट्रोल को आप एक्टिवा इलेक्ट्रिक में कंवर्ट करा सकते हैं। इलेक्ट्रिक एक्टिवा किट (Electric Activa Kit) की मदद से यह पॉसिबल है। लोग ऐसा करवा भी रहे हैं। इसका खर्चा भी ज्यादा नहीं है।

इस तरह इलेक्ट्रिक में कंवर्ट होगा पेट्रोल मॉडल

नेल्लोर की एक मॉडिफिकेशन हाउस DIY टेक ने आफ्टरमार्केट कन्वर्जन किट को इंट्रोड्यूज किया है। इसका एक वीडियो भी बनाया गया है। जिसमें इस किट की डिटेल्स में जानकारी दी गई है। मॉडिफिकेशन हाउस के ओनर ने उन कंपोनेंट और प्रॉसेस के बारें में जानकारी दी है, जिससे किसी भी होंडा एक्टिवा को ईवी में बदला जा सकता है।

यह किट कैसे काम करता है

DIY टेक ने एक Honda Activa 5G लेकर 110cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन को पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से बदला है। इंजन की जगह एक्टिवा में एक इलेक्ट्रिक बैटरी लगाई गई है, जो स्कूटर के पिछले पहिये को पावर देने वाला हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ वर्क करती है।

एक्टिवा पेट्रोल मॉडल को EV में कंवर्ट करने का खर्च

DIY टेक के मुताबिक, अगर कोई नियमित होंडा एक्टिवा को ईवी में कंवर्ट करवाना चाह रहा है तो पूरे बदलाव का खर्च करीब एक लाख रुपए आएगा। यह स्कूटर के लागत को छोड़कर है। डीआईवाई टेक की तरफ से बताया गया है कि 1 लाख रुपए में करीब आधी कीमत बैटरी की है। इस बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी मिल रही है।

इसे भी पढ़ें

OKaya Faast F3 : डुअल बैटरी पैक, 100KM रेंज और इन धांसू फीचर्स से लैस होगी ओकाया का चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर

 

2023 KTM 390 Adventure : स्पोक व्हील्स के साथ आ रही है जबरदस्त एडवेंचर बाइक, फीचर्स धांसू, लुक गजब का

 

 

Share this article
click me!