OKaya Faast F3 : डुअल बैटरी पैक, 100KM रेंज और इन धांसू फीचर्स से लैस होगी ओकाया का चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओकाया अपने पोर्टफोलियो का चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,13,999 रुपए हो सकती है। अपने नए स्कूटर में ओकाया 3.5 kWh ली आयन LFP बैटरी दे रही है।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 4, 2023 12:24 PM IST

ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तैयारी कर ली है तो 10 फरवरी तक अपना प्लान होल्ड कर सकते हैं। क्योंकि ओकाया ईवी (OKaya EV) इसी दिन अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F3 मार्केट में उतारने जा रहा है। सोशल मीडिया पर कंपनी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर भी शेयर कर दिया है। डुअल बैटरी पैक, 100KM रेंज के साथ आने वाला यह ओकाया पोर्टफोलियो का चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसमें 1200W का मोटर लगा हुआ है। हालांकि इसकी कीमत कितनी होगी, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

एडवांस फीचर्स से लैस होगा OKaya Faast F3

OKaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी डुअल बैटरी पैक का इस्तेमाल की है। इस स्कूटर में 3.5 kWh ली-आयन LFP बैटरी कंपनी ने दिया है। बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए स्विचेबल टेक्नोलॉजी भी इसके साथ आ रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा जानकारी अभी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त एडवांस फीचर्स से लैस होगा।

धांसू है OKaya का ये स्कूटर

ओकाया के बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F4, Freedum और ClassicIQ हैं। Faast F4 में कंपनी ने डुअल 72V 30Ah की LFP बैटरी दिया है। कंपनी इसके रेंज को लेकर दावा करती है कि यह स्कूटर फुल चार्ज में 140-160 किलोमीटर तक चलती है। इस स्कूटर का बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 5 से 6 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाता है। इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स ईको, सिटी और स्पोर्ट्स कंपनी ने दिए हैं। इसकी टॉप स्पीड 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और सभी एलईडी लाइटिंग है। ओकाया फास्ट एफ4 की एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए है।

OKaya के इस स्कूटर में भी जबरदस्त खूबियां

ओकाया का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम सिंगल 48V 30Ah लिथियम बैटरी के साथ आता है। इसमें 70-75 किलोमीटर की रेंज मिलती है। फुल चार्ज होने में इसे 5 से 6 घंटे का वक्त लगता है। इस स्कूटर में राइडिंग मोड नहीं है लेकिन एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ हैलोजन हेडलैंप जैसे फीचर्स हैं। यह एक स्लो-स्पीड स्कूटर है। यही कारण है कि इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 74,899 रुपए है।

70KM की रेंज देती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी का तीसरा स्कूटर ClassicIQ है। इस स्कूटर में फ्रीडम की तरह बैटरी पैक कंपनी दे रही है। एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60-70 किमी तक दौड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस स्कूटर में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, सभी एलईडी लाइटिंग भी मिल रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹74,499 रुपए है।

इसे भी पढ़ें

Honda Activa 6G H-Smart : पांच ऐसी टेक्नोलॉजी जो किसी भी टू-व्हीलर में नहीं मिलती, बिना चाबी ही स्टार्ट हो जाती है

 

Photos : मात्र 3 रुपए में पूरे दिन चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 999 रुपए में बना सकते हैं अपना

 

 

Share this article
click me!