Budget 2023 : बाइकर्स की सेफ्टी का ध्यान रखेगी सरकार, बजट में दे सकती है बड़ी खुशखबरी

दुनियाभर में होने वाले रोड एक्सीडेंट में से 11 प्रतिशत भारत में ही होते हैं। इनमें ज्यादातर लोगों की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से होती है। सड़क दुर्घटना में सिर पर चोट लगने की वजह से 31.4 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 21, 2023 10:35 AM IST

ऑटो डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2023 को लोकसभा में आम बजट (Budget 2023) पेश करने जा रही हैं। इस बीच International Road Federation (IRF) ने वित्त मंत्री से हेलमेट पर जीएसटी खत्म करने की अपील की है। अगर सबकुछ सही रहा तो सरकार बाइकर्स को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। दरअसल, IRF ने केंद्रीय वित्त मंत्री से अपील की है कि बजट में बाइकर्स की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए सरकार हेलमेट (Helmet) की जीएसटी पर छूट दे।

हेलमेट पर कितनी GST

आपको शायद ही पता हो कि मौजूद समय में हेलमेट पर 18 प्रतिशत की GST लगती है। जिसे शून्य करने की मांग की गई है। वित्त मंत्री को लिखे एक पत्र में वैश्विक सड़क सुरक्षा निकाय ने मांग की है कि सरकार अगर ये पहल करती है तो सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी। क्योंकि हेमलेट इसमें बड़ी भूमिका निभाती है।

भारत में सिर के चोट से ज्यादा मौतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में हर साल होने वाले रोड एक्सीडेंट में जितनी मौतें होती हैं, उनमें 11 प्रतिशत अकेले भारत में ही होती हैं। टू व्हीलर्स से एक्सीडेंट होने पर लोग जल्दी घायल हो जाते हैं और सिर पर चोट लगने की वजह से काफी मौते हो जाती हैं। सिर पर चोट लगने से होने वाली मौतों का आंकड़ा काफी ज्यादा है। यह 31.4 प्रतिशत है।

इनके लिए हेलमेट खरीदना मुश्किल

बता दें कि भारत में हेलमेट का इस्तेमाल कम ही होता है। ज्यादातर निम्न आय वर्ग वाले टू व्हीलर्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हेलमेट खरीदना उनके लिए कठिन होता है। कुछ लोग जो हेलमेट खरीदते भी हैं, वे सस्ता हेलमेट खोजते हैं। सस्ते के चक्कर में वे क्वालिटी से समझौता करते हैं। सस्ते हेलमेट दुर्घटना होने पर जान बचाने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे में सरकार अगर हेलमेट पर जीएसटी कम करती है तो अच्छी क्वालिटी के हेलमेट सस्ते में मिल जाएंगे और हर कोई इन्हें आसानी से खरीद पाएगा।

इसे भी पढ़ें

हाईटेक फीचर्स से लैस है यह हेलमेट, फ्लाइट और सुपरकार जैसी हैं खूबियां, मजबूती कमाल की

 

माइलेज में बेजोड़ हैं ये Bikes...एक लीटर पेट्रोल में दूर तक भागती हैं, खूबियां दिल जीत लेंगी

 

Share this article
click me!