माइलेज में बेजोड़ हैं ये Bikes...एक लीटर पेट्रोल में दूर तक भागती हैं, खूबियां दिल जीत लेंगी

Published : Jan 21, 2023, 03:16 PM IST
Best Mileage Bikes List

सार

आजकल मार्केट में दमदार माइलेज वाली बाइक्स मौजूद हैं। अगर आप बेस्ट की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास कुछ शानदार ऑप्शन हैं। इन बाइक्स में एक बार पेट्रोल भगवाने के बाद आप उन्हें खूब दौड़ा सकते हैं। इससे पेट्रोल पर खर्च होने वाला आपका बजट भी बचेगा।

ऑटो डेस्क : क्या आपका भी ज्यादातर काम बाइक से ही होता है? इसका मतलब पेट्रोल की बढ़ती कीमतें आपके बजट को बिगाड़ सकती हैं। लेकिन अगर आप सबसे बेस्ट माइलेज वाली बाइक (Best Mileage Bike) घर ले आएं तो न तो आपके जेब पर बोझ बढ़ेगा और ना ही कहीं जाने में बार-बार सोचना पड़ेगा। इन बाइक्स में एक बार पेट्रोल भरवाने के बाद आप लंबी दूरी तक सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं भारत में दमदार माइलेज वाली वाली बाइक्स की लिस्ट..

Bajaj Platina 100

भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइकों की लिस्ट में बजाज प्लेटिना 100 भी शामिल है। इसकी सबसे बड़ी वजह है, इसका दमदार माइलेज। प्रति लीटर में यह बाइक करीब 70 किमी तक जाती है। इसमें 102cc का फोर-स्ट्रोक डीटीएस-आई सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 5.8kw की पावर और 8.3nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक को 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।

Bajaj CT 110X

बेस्ट माइलेज में ऑप्शन में दूसरा नाम बजाज की ही दूसरी बाइक बजाज सीटी110 एक्स का नाम आता है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 70 किलोमीटर तक जा सकती है। बाइक में 115.45cc सिंगल सिलेंडर इंजन कंपनी ने दिया है, जो 8.6ps की पावर और 9.81nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।

TVS Sport

शानदार माइलेज में टीवीएस स्पोर्ट बाइक भी पीछे नहीं है। इस बाइक की माइलेज भी प्रति लीटर 70 किमी तक है। इसमें 109.7cc का BS6 इंजन इस्तेमाल किया गया है। जो 8.18 BHP की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इन बाइक्स की माइलेज भी दमदार

इन सबके अलावा कुछ और बाइक हैं, जिन्हें बेस्ट माइलेज के तौर पर जाना जाता है। इनमें बजाज सीटी 100, होंडा स्प्लेंडर 125, टीवीएस रेडियन और हीरो स्प्लेंडर प्लस BS6 जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें

हाईटेक फीचर्स से लैस है यह हेलमेट, फ्लाइट और सुपरकार जैसी हैं खूबियां, मजबूती कमाल की

 

Photos : अट्रैक्टिव लुक, दमदार माइलेज और कमाल का रोड प्रेजेंस, Fortuner से कहीं से कम नहीं ये सस्ती SUV

https://hindi.asianetnews.com/gallery/auto/automobiles-news-toyota-urban-cruiser-hyryder-features-mileage-price-road-presence-stb-ropud9

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह