हाईटेक फीचर्स से लैस है यह हेलमेट, फ्लाइट और सुपरकार जैसी हैं खूबियां, मजबूती कमाल की

Published : Jan 20, 2023, 01:38 PM IST
 Ignyte Helmet

सार

कंपनी की तरफ से यह दावा किया गया है कि यह हेलमेट न सिर्फ सभी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को पूरा करता है, बल्कि इसमें कमाल की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे सबसे सेफ हेलमेट बनाता है। यह राइडर्स को शानदार एक्सपीरिएंस देगा।

ऑटो डेस्क : बाइक राइडिंग के दौरान रोड एक्सीडेंट से बचाने में हेलमेट (Helmet ) का रोल काफी अहम होता है। इसी को देखते हुए हेलमेट और राइडिंग गियर ब्रांड Ignyte ने हाईटेक फीचर्स से लैस नया मॉडल IGN-7 ECE 22.06 लॉन्च कर दिया है। सेफ्टी को देखते हुए इस हेलमेट को काफी मजबूत बनाया गया है। इसमें अत्याधुनिक तकनीक के साथ सेफ्टी स्टेपल भी लगाया गया है। भारत में पहली बार ईएसई 22.06 होमोलोगेशन स्टैंडर्ड के अनुरूप कोई हेलमेट तैयार किया गया है। इसमें इस्तेमाल किया गया एनएसीए एयर फ्लो सिस्टम फ्लाइट और सुपर कारों में भी यूज किया जाता है।

हवा के बावजूद नहीं होता फ्रिक्शन

इस हेलमेट के शील्ड के ऊपर डबल एनएसीए इनलेट्स दिया गया है। इससे यह हेलमेट में काफी हवा घुस सकती है। इसका फायदा यह होगा कि इंटीरियर को फ्रेश और डी-ह्यूमिडीफाई किया जा सकेगा। नए हेलमेट के पीछे एनएसीए आउटलेट अंदर मौजूद हवा के तेजी से बाहर निकलने में भी हेल्प करता है। इस दौरान किसी तरह का कोई फ्रिक्शन नहीं होता है।

हेलमेट का इंटीरियर

इस हेलमेट को इस तरह बनाया गया है ताकि राइडर्स को आरामदायक राइडिंग मिल सके। IGN-7 ECE 22.06 को कंफर्टेबल और सुपर सॉफ्ट फैब्रिक के साथ स्टाइलिश रिफ्लेक्टिव इंटीरियर के साथ तैयार किया है। इससे डबल डी-रिंग फास्टनर, हाई फ्रिक्वेंसी थर्मोफोम विंड डिफ्लेक्टर, नोज प्रोटेक्टर और एक वाइजर लॉकिंग मैकेनिज्म भी एक साथ आता है। इसमें जो खोल लगाया गया है वह हाई इम्पैक्ट वाले पीसी-एबीएस मिक्स मैटीरियल से बनाया गया है, जिसे ईसीई 22.06 और डीओटी स्टैंडर्ड को पास करने की जरूरत है।

इस हेलमेट में क्या-क्या खूबियां हैं

कंपनी का दावा है कि हेलमेट दिन के समय सूरज की सीधी किरणों से सुरक्षा देगी। इसके लिए इसमें एक स्लाइडर मैकेनिज्म इनर सन-शील्ड लगाया गया है। हेलमेट की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए इसमें मॉडल रिमूवेबल और धोने योग्य इंटीरियर पैडिंग और चीक पैड भी दिए गए हैं। IGN-7 ECE 22.06 हेलमेट कस्टमाइजेशन की तरह है। इसमें फोटोक्रोमिक वाइजर, पॉलीजीन फैब्रिक, SITIP इटैलियन फैब्रिक, स्पेशलाइज्ड कूल मैक्स फैब्रिक, टाइटेनियम डबल डी-रिंग के साथ आप पसंद कर सकते हैं।

कितना मजबूत है हेलमेट और क्या है प्राइज

कंपनी की तरफ से हेलमेट को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि इस हेलमेट को 9 पार्ट्स ईपीएस के साथ काफी मजबूती से तैयार किया गया है। जो ईपीएस में कई परतों को जोड़कर कई डेन्सिटी के साथ राइडर को किसी इम्पैक्ट के खिलाफ सुरक्षा देता है। चीक और चिन गार्ड ईपीएस के साथ चौतरफा सुरक्षा देता है। 22.06 में 18 इम्पैक्ट पाइंट हैं। पिछले मॉडल में सिर्फ 5 इम्पैक्ट पॉइंट ही थे। मोनोकलर में इस हेलमेट की कीमत की शुरुआत 6199 रुपए से होती है। डीकैल वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपए है। इसमें मीडियम (580mm), लार्ज (600 mm), और एक्सएल (610 mm) साइज में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें

इस साल धमाल मचाएंगी Tata Motors की ये गाड़ियां, कार खरीदने जा रहे तो करिए थोड़ा इंतजार

 

Photos : अट्रैक्टिव लुक, दमदार माइलेज और कमाल का रोड प्रेजेंस, Fortuner से कहीं से कम नहीं ये सस्ती SUV

 

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह