नए ओला S1 एयर का लुक कमाल का है। यह स्कूटर पिछले साल आई ओला S1 एयर से काफी सस्ती है। जो 3KWh बैटरी पैक के साथ आती है। इस स्कूटर को कंपनी ने कई जबरदस्त फीचर्स के साथ लैस किया है।
ऑटो डेस्क : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लाकर धमाल मचाने वाली दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपना सबसे बेस्ट और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 एयर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर 2KWh बैटरी पैक के साथ आएगी। यह स्कूटर पिछले साल आई ओला S1 एयर से करीब 15,000 रुपए सस्ती है, जो 3KWh बैटरी पैक के साथ कंपनी ला रही है। आइए जानते हैं ओला के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियां...
OLA S1 की स्पीड-लुक
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओला की इस नई स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर का लुक ओला S1 के स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है। यह 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन पहले से ही मौजूद कंपनी के दो प्रोडक्ट्स से ज्यादा अलग नहीं है।
OLA S1 में फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिल रहा है। इस स्कूटर के निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग और 12 इंच के स्टील व्हील्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर में 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी कंपनी दे रही है।
ओला की इलेक्ट्रिक बाइक अनवील
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स भी लाने जा रही है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को अपनी पांच इलेक्ट्रिक बाइक्स का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को कंप्यूटर से लेकर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में लाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला की इस बाइक की कीमत 85,000 रुपए से 1.25 लाख रुपए तक हो सकती है। ये बाइक्स स्टाइलिश होने के साथ ही कई एडवांस फीचर्स से भी लैस होंगी। इनमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), डुअल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। ओला की इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज फुल चार्ज में 150-200 किमी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
गजब ! अब इलेक्ट्रिक में बदल जाएगी पेट्रोल वाली एक्टिवा, खर्चा भी कम और वारंटी तीन साल की