
Automobile Desk: भारत की पॉपुलर बाइक कंपनी बजाज ऑटोमोबाइल ने अपनी सबसे चर्चित स्पोर्ट्स टूरर बाइक Dominar 400 का नया अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। बेहतर परफॉर्मेंस, दमदार माइलेज और आधुनिक फीचर्स वाली बाइक खरीदने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट चॉइस बनने वाली है। इसमें गौर करने वाली बात यह है, कि मॉडल के दाम में 6,026 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कंपनी की ओर से इसमें मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 2,38,682 रुपए है।
Bajaj Dominar 400 में पहले जैसे ही 357.5 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। हालांकि, अब इसका अपग्रेडेड इंजन OBD 2B एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट किया गया है। यह इंजन 40 PS की पावर और 35 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके धांसू परफॉर्मेंस में किसी तरह की गिरावट नहीं आई है, बल्कि पहले से और ज्यादा यह ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने वाली बाइक बन गई है।
Bajaj Dominar 400 में पूरी तरह से स्मार्ट फीचर्स लगाए गए हैं। इसमें इस बार जो बदलाव किया गया है, वो इसका न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। यह डिस्प्ले अब Pulsar NS400Z की तरह स्प्लिट डिजाइन और डॉट मैट्रिक्स इनसेट के साथ मिलता है। इस शानदार फीचर्स के चलते राइडर को टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी आसान बन गई है। स्मार्टफोन कनेक्टिवटी के जरिए राइड को पहले से और ज्यादा स्मार्ट बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield के दाम पर खरीद सकते हैं Harley की भौकाली लुक वाली धांसू बाइक
Bajaj Dominar 400 को कंपनी ने Canyone Red कलर में पेश किया है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा यह विकल्प चुना गया है। इस अपडेट के कारण बाइक की कीमत में 6,026 रुपए का इजाफा भी हुआ है। लेकिन, इसमें लगाया गया आधुनिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी आपके पैसे की वैल्यू बताएगा।
Bajaj Dominar 400 बाइक की सीधी टक्कर Royal Enfield Meteor 350 से माना जा रहा है। हालांकि, न्यू टेक्नोलॉजी, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में Dominar 400 रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 से आगे ही है। क्लासिक स्टाइल का शौक रखने वालों के लिए Meteor 350 है, जबकि डोमिनार 400 एडवांस फीचर्स से युवाओं की फर्स्ट चॉइस बन सकती है।
ये भी पढ़ें- Bajaj ने लॉन्च की 6.4 सेकंड में 0-100 Kmph की रफ्तार पकड़ने वाली स्ट्रीटफाइटर बाइक