Bajaj ने लॉन्च की 6.4 सेकंड में 0-100 Kmph की रफ्तार पकड़ने वाली स्ट्रीटफाइटर बाइक

Published : Jul 09, 2025, 05:08 PM ISTUpdated : Jul 09, 2025, 05:09 PM IST
 Bajaj Pulsar NS400Z

सार

Bajaj Pulsar NS400Z: बजाज ने पल्सर NS400Z लॉन्च की है, जिसमें दमदार इंजन, बेहतरीन स्पीड और नए फीचर्स हैं। क्या यह बाइक मार्केट में तहलका मचाएगी? जानिए इसकी खासियतें।

Automobile Desk: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में बजाज ने एक बार फिर से धमाका कर दिया है। कंपनी ने Bajaj Pulsar NS400Z बाइक लॉन्च कर दी है। पल्सर को बजाज की सबसे ज्यादा पावरफुल स्ट्रीट फाइटर कहा जाता है। कंपनी के दावे के अनुसार, इस बाइक के वेरिएंट को बीस हजार लोगों ने पिछले एक वर्षों में खरीदा है। ग्राहकों की पहली पसंद बनने के बाद अब बजाज नई और अपडेटेड मॉडल ला दी है। यह बाइक पहले से और भी ज्यादा दमदार हो चुकी है। चलिए पूरी खासियत को खंगालते हैं।

Bajaj Pulsar NS400Z इंजन और क्षमता

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक के इंजन पर नजर डालें, तो इसमें 373 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 43 PS की पावर देने में सक्षम है। इससे पहले इसका इंजन 40 पीएस की पावर दे रहा था। इस बाइक के इंजन को पहले से ज्यादा दमदार बनाने के लिए कंपनी ने वॉल्व ट्रेन, कैम टाइमिंग और इंडेक्ट डक्ट में बदलाव किए गए हैं। अब इसमें आपको फॉर्जर्ड पिस्टन लगाया गया है। इससे इंजन को ज्यादा गर्मी सहन करने में मदद मिलेगी, क्योंकि इंजन ज्यादा गर्म नहीं होता है और घर्षण की कम होता है।

Bajaj Pulsar NS400Z स्पीड क्षमता

New Bajaj Pulsar NS400Z अब 0-60 kmph की गति 2.7 सेकंड में पकड़ सकती है। इससे पहले यह बाइक 3.2 सेकंड में इस गति तक पहुंच पाती थी। इसके अलावा इस बाइक को 0 से 100 तक जाने में 6.4 सेकंड लगेंगे। इससे पहले 7.5 सेकंड लगता था। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 157 kmph तक है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इन बदनामों के बाद माइलेज पर कोई असर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- सड़कों पर गर्दा उड़ाने आ गई Bajaj की 2 धांसू बाइक, फीचर्स और प्राइस देख गदगद हो जाएगा दिल

Bajaj Pulsar NS400Z फीचर्स

बजाज कंपनी ने अपनी इस बाइक को पहले से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स से लैस कर दिया है। इसमें डिजिटल कलर LED कंसोल लगाया गया है, जिससे स्पीड, माइलेज, गियर की पोजिशन और अन्य जानकारियों के बारे में पता चलता है। इसके अलावा इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिवटी, म्यूजिक कंट्रोल, लैप टाइमर और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 43 mm के शैंपेन गोल्ड USD फॉरेक्स और LED प्रोजेक्टर हेडलाइट दिए गए हैं।

  • डिजिटल कलर एलइडी कंसोल
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • टर्न बाय टर्न नेवीगेशन
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • लैप टाइमर
  • शैंपेन गोल्ड 43mm
  • USD Forcks
  • एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट

Bajaj Pulsar NS400Z सुविधा

नई बाइक में एक नया रेडिएटर लगाया गया है, जो की इंजन की हिट से राइडर के पैर को अलग करता है। आगे और पीछे दोनों तरफ का रेडियल टायर लगाए गए हैं। अब पीछे वाली टायर 150 क्रॉस सेक्शन का है, जो पहले से अधिक चौड़ा है। ऐसा होने के बाद अब बाइक को सड़क पर पकड़ मजबूत मिलेगी। इसके आगे की तरफ सिंथेटिक ब्रेक पैड दिए गए हैं, जिससे बाइक कम दूरी पर ही आकर रुक जाएगी।

ये भी पढ़ें- 296cc इंजन और धांसू फीचर्स वाली बाइक ने मचाई सनसनी, परफॉर्मेंस देख तुरंत खरीदने का बन जाएगा मूड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स