
Bike Safety Tips: भारत में वर्तमान में आपको लगभग हरेक घर में टू व्हीलर्स देखने को मिल जाएगी। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग बाइक को काफी पसंद कर रहे हैं। सड़कों पर बाइक ड्राइव करना जितना मजेदार लगता है, उतना ही ज्यादा खतरा गिरने का भी रहता है। हालांकि, अब कंपनियों ने बाइक को अनियंत्रित होकर गिरने से बचाने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
अब कंपनियों द्वारा बाईकों में पावरफुल ब्रेक, शानदार हैंडलिंग और हाई ग्रिप टायर्स मिलते हैं। उसी में आज हम आपको 5 टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे, जो आपकी ड्राइव को सुरक्षित बनाता है।
बाइक पर जान की सुरक्षा के लिए सबसे पहली चीज आपकी हेलमेट होती है। भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना हेलमेट के यात्रा करना दंडनीय अपराध है। इससे बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर सजा या जेल भी हो सकती है। इसे पहनकर चलाना सेफ होता है। हेलमेट लगाकर ड्राइव करने पर जुर्माना भी नहीं होगा और आपकी जान भी सुरक्षित रहेगी।
ये भी पढ़ें- गाड़ियों में ABS और EBD सिस्टम कैसे करता है काम? इमरजेंसी में कौन सबसे बेस्ट
सड़क पर जब अनियंत्रित होकर बाइक पलटती है, तब उस स्थिति में ड्राइवर को काफी चोटें लगती हैं। कई मौकों पर मौत भी हो जाती है। इसी खतरे से बचाने के लिए कंपनी ने बाइक एयरबैग को इनोवेट किया है। यह एयरबैग वेस्ट के रूप में राइडिंग जैकेट बेचती हैं, जो एयरबैग से लैस होता है। यह सुविधा केवल दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए है।
थीफ का मतलब आप चोर समझ रहे होंगे। जी हां, यह आपकी सोच बिल्कुल सही है। दरअसल, मोटरसाइकिल को चोरी होने से बचने के लिए कंपनी ने मोटरसाइकिल थीफ गार्ड का इस्तेमाल किया है। यह एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। इस डिवाइस से लैस मोटरसाइकिल को जब कोई चोर छूने की कोशिश करता है तो उस दौरान तेज अलार्म बजने लगता है। इसकी ध्वनि इतनी अधिक होती है, की गहरी नींद में सोए लोग भी जाग जाएंगे। एक बार स्टार्ट होने के बाद यह अलार्म केवल रिमोट के माध्यम से ही बंद होता है।
आजकल के बाइक में मिलने वाला टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आपकी रीडिंग को बेहद सुरक्षित बनता है। कई बार ऐसा देखा गया है, कि तेज रफ्तार से बाइक चलने पर अचानक से टायर फट जाती है या पंचर हो जाती है। इस दौरान आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में बाइक में लगाया गया यह टेक्नोलॉजी काफी काम आता है। इससे टायर के कंडीशन के बारे में अच्छे से जानकारी मिल जाती है।
बाइक राइडर की सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम काफी मायने रखता है। इसके वजह से तेज रफ्तार गाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर स्पीड होने का चांस नहीं रहता है। कितनी भी स्पीड में ब्रेक लगाने पर बाइक स्किड नहीं करेगी। इस फीचर्स के मदद से पहिए अचानक लॉक हो जाते हैं। ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना काफी कम जाती है।
ये भी पढ़ें- बारिश में बाइक या स्कूटर को स्टार्ट करने में हो रही दिक्कत? तुरंत अपनाएं 5 धांसू ट्रिक्स