
Odysse Racer Neo Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसी को देखते हुए Odysse ने धांसू स्कूटर Racer Neo मार्केट में लॉन्च किया है। यह एक लो स्पीड सेगमेंट वाला स्कूटर है। कंपनी ने इस टू व्हीलर को उन लोगों को ध्यान में रखते हुए मैन्युफैक्चर किया है, जो कम बजट में अच्छी क्वालिटी लेना पसंद करते हैं। रेसर स्कूटर का यह रेसर नियो स्कूटर टॉप क्लास मॉडल है। इसका फीचर्स और बैटरी पैक जबरदस्त है। चलिए इसकी पूरी खासियत के बारे में जानते हैं।
Odysse Racer Neo Scooter में कंपनी ने दो तरह के बैटरी लगाए हैं। पहला ग्राफीन बैटरी लगा हुआ है, जो 60V, 32AH/45AH) के साथ आता है। एक बार फूल चार्ज करने के बाद यह 115 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। वहीं, दूसरा बैटरी लिथियम आयन है, जो 62V, 21AH) के साथ मिलता है। रेंज के मामले में ये भी शानदार है। इसके अलावा इसमें 250 w का मोटर लगा हुआ है।
Odysse Racer Neo Scooter फीचर्स के मामले में भी लाजवाब है। कंपनी ने इसे पूरी तरह मॉडर्न और स्मार्ट बना दिया है। यह एक आरामदायक ड्राइव आपको देगा। इसमें LED डिजिटल मीटर, रिपेयर मोड, USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस (स्टार्ट/स्टॉप), रिवर्स और पार्किंग मोड, बूट स्पेस और क्रूज कंट्रोल लगाया गया है। नौकरीपेशा वालों के लिए यह स्कूटर बेस्ट चॉइस बन सकता है।
कंपनी ने इस शानदार ओडिसी रेसर नियो स्कूटर को एक आधुनिक टच दिया है। हर एक मामले में यह कम बजट वाले खरीदारों के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। आईए इसके स्पेसिफिकेशन को देखते हैं।
बाजार में फिलहाल Odysse Racer Neo Scooter दो मॉडल में उपलब्ध है। पहले मॉडल की कीमत कंपनी ने 52,000 रुपए (एक्स शो रूम) रखा है, जबकि दूसरे मॉडल की कीमत 63,000 रुपए (एक्स शो रूम) है। इस स्कूटर से अधिक दाम पर आपको i Phone 16 (128 GB, 5G) मिलता है, जिसकी कीमत 73,000 रुपए से शुरू हो जाती है।
इसमें आपको कलर ऑप्शन में ग्रे, रेड, व्हाइट, ग्रीन और स्यान मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कलर आप सेलेक्ट कर सकते हैं। भारत ओडिसी में यह स्कूटर मॉडल 150 से ज्यादा डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
बैटरी पर सबसे ज्यादा वारंटी देने वाला 3 धांसू EV Scooter, एक तो 8 साल चलेगा!