How to maintain Bike or Scooter in rain: बारिश में टू व्हीलर को चलाना आसान नहीं होता है। कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपकी भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है, तो उस स्थिति में इन 5 ट्रिक्स को आजमा सकते हैं। 

How to Maintain Bike in Rain: बरसात के मौसम में दोपहिया वाहनों को चलाना काफी कठिन होता है। बारिश अधिक होने के बाद जब गाड़ी भींग जाती है, तब उस स्थिति में कभी-कभी स्टार्ट नहीं होती। ऑफिस या स्कूल कॉलेज जाने वाले लोगों को ऐसी स्थिति में लेट भी हो जाती है। लेकिन, इससे आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। चलिए आज हम आपको 5 ऐसे सरल तरीके के बारे में बताते हैं, जिसे अपनाकर आप बारिश में भी सही ढंग से बाइक या स्कूटर ड्राइव कर सकते हैं।

1. स्पार्क प्लग को क्लीन करें

बारिश के मौसम में जब पानी की बूंदे आपकी गाड़ी की स्पार्क प्लग पर पड़ता है, तो वह गीला हो जाता है। बाइक या स्कूटी को स्टार्ट करने में काफी समस्या आती है। अगर आपके साथ में यह समस्या उत्पन्न होती है, उसे स्थिति में स्पार्क प्लग को निकालकर अच्छी तरह से क्लीन करें और फिर सूखा दें।

296cc इंजन और धांसू फीचर्स वाली बाइक ने मचाई सनसनी, परफॉर्मेंस देख तुरंत खरीदने का बन जाएगा मूड

2. एयर फिल्टर को अच्छी तरह से सूखाएं

आपकी बाइक या स्कूटर में लगी हुई एयर फिल्टर में भी अपनी जान की संभावना रहती है। अगर एयर फिल्टर में पानी चला जाए, तो उसे स्थिति में इंजन को हवा नहीं मिलती है। ऐसे में एयर फिल्टर को अच्छी तरह से सूखा लें और फिर प्रयास करें।

3. इंजन को गीला न होने दें

बारिश में अक्सर गाड़ी के इंजन में पानी जाने का डर रहता है। ऐसा होने पर इंजन स्टार्ट होने में काफी समय लगता है। इस स्थिति में आप कोशिश करें, कि आपकी बाइक या स्कूटर शेड वाली जगह में लगी हुई हो। ढके हुए जगह में लगाने पर आपकी गाड़ी में पानी नहीं जाएगी और वह इंजन तक नहीं पहुंचेगी। अगर इंजन गीला हो जाए, तो उसे सूखे हुए कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ दें।

4. सही से चेक करें बैटरी

बरसात के दिन में यदि आपकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है, तो एक बार अपने बैटरी की जांच अवश्य कर लें। गाड़ी स्टार्ट न होने का एक और मुख्य कारण यह हो सकता है। पानी पड़ने पर बैटरी पर काफी ज्यादा दबाव पड़ जाता है। ऐसे में एक बार बैटरी टर्मिनल्स की जांच अवश्य करें। पता लगा लें, कि कहीं जंग तो नहीं लगी हुई है।

5. पुश स्टार्ट का सहारा लें

सारे तरीके अपनाने के बाद भी सबकुछ सही है और आपकी गाड़ी चालू नहीं हो रही है, तो उस स्थिति में पुश स्टार्ट का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए बाइक को न्यूट्रल में करके क्लच दबाएं और फिर धक्का लगाकर गति पकड़ने के बाद क्लच को छोड़ दें। ऐसा करने से इंजन स्टार्ट हो सकता है।

अब रोड पर फिसलने का झंझट खत्म, इन 5 किफायती बाइक्स में मिलेंगे ABS सेफ्टी सिस्टम