Bajaj ला रही है कम कीमत वाली नई CNG बाइक, जानें रेट

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच बजाज जल्द ही एक और CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नई बाइक फ्रीडम 125 से भी कम कीमत पर उपलब्ध होगी और इसमें 100cc इंजन क्षमता, लंबी सीट, LED हेडलैंप जैसे फीचर्स होंगे।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 30, 2024 9:09 AM IST

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण अब लोग इलेक्ट्रिक और CNG हाइब्रिड वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में बजाज ने फ्रीडम 125 CNG बाइक लॉन्च कर एक बेहतरीन विकल्प पेश किया है। फ्रीडम बाइक 1,10,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। अब खबर है कि बजाज इससे भी कम कीमत में एक और CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। Bajaj कंपनी के प्रमुख राजीव बजाज ने कहा है कि जल्द ही एक नई CNG बाइक लॉन्च की जाएगी। 

95,000 रुपये में मिलेगी नई CNG बाइक
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, Bajaj कंपनी के प्रमुख राजीव बजाज ने घोषणा की कि जल्द ही एक नई CNG बाइक लॉन्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह नई बाइक फ्रीडम 125 से भी कम कीमत पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इसमें 100cc इंजन क्षमता होगी। इसमें लंबी सीट, LED हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी होंगे। उन्होंने बताया कि Bajaj Freedom 125 बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) और अधिकतम कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

Latest Videos

 

किफायती कीमत पर एक और CNG बाइक जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। यह उन लोगों के लिए खुशी की बात है जो रोजाना बाइक का इस्तेमाल करते हैं। कई लोगों का मानना है कि महंगाई के इस दौर में खर्च कम करने में CNG बाइक अहम भूमिका निभाएगी।  
तेजी से बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए Bajaj कंपनी आगे आई है। CNG बाइक बनाने में यह दुनिया की दूसरी कंपनियों से आगे निकल गई है। कंपनी ने पहले ही दुनिया की पहली CNG बाइक बनाकर इतिहास रच दिया है।

इलेक्ट्रिक बाइक्स से होगी टक्कर..
दुनिया भर में आने वाले पेट्रोल संकट को देखते हुए पहले ही इलेक्ट्रिक बाइक्स बाजार में आ चुकी हैं। ओला रोडस्टर, अल्ट्रा वायलेट F77 मैच 2, रिवॉल्ट RV 400, फेरारी डेसरेप्टर जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं। लेकिन चार्जिंग की समस्या के कारण ये ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में लोगों को फिर से पेट्रोल बाइक्स की ओर रुख करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को दूर कर लोगों को CNG बाइक्स इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के लिए Bajaj आगे आई है।

फ्रीडम 125 की जबरदस्त डिमांड..
हाल ही में Bajaj कंपनी ने दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 लॉन्च की है। इस नई CNG बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है। Bajaj कंपनी ने बताया है कि अगले महीने से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी का अनुमान है कि इसकी करीब 20,000 बाइक्स बिकेंगी। उम्मीद है कि 2025 के जनवरी तक यह संख्या 40,000 के पार पहुंच जाएगी। इस बाइक को मिल रहे अपार समर्थन के बाद Bajaj कंपनी अपनी अगली CNG बाइक तैयार कर रही है।

 

कम कीमत.. ज्यादा माइलेज..
कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया है कि रोजाना के ईंधन खर्च को कम करने के लिए Bajaj Freedom 125 बाइक को डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि आम पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले इसमें 50 फीसदी तक खर्च कम आएगा। फ्रीडम 125 में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। इस बाइक से करीब 330 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।

कम हो सकती है Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत..
ऐसा माना जा रहा है कि Bajaj कंपनी जल्द ही अपने Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्ता वेरिएंट पेश कर सकती है। जानकारी मिली है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग को देखते हुए Bajaj कंपनी नई योजनाएं बना रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता