नए लुक में आ गई Benelli TRK 502X, एडवेंचर बाइक के शानदार फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग, देखें भारत में इसकी कीमत

Benelli TRK 502X के दोनों ही वेरिएंट्स में पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। नई एडवेंचर टूरर में 499 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 47 bhp पावर और 6000 rpm पर 46 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।  इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है ।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2021 5:53 AM IST / Updated: Dec 19 2021, 11:26 AM IST

ऑटो डेस्क, Benelli TRK 502X Launch in India : TRK 502X के लॉन्चिंग के 11 महीनों के बाद कंपनी ने इसका नया पेंट ऑप्शन ऐड किया है। नए ऑप्शन को एडवेंचर येलो के नाम से प्रदर्शित किया गया है। फिलहाल ये दमदार बाइक Metallic Dark Grey, Red and Pure White के साथ मार्केट में उपलब्ध  है। भारत में इस मोटरसाइकिल को 5,19,900 (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था। 

दमदार फीचर्स
बेनेली मोटर साइकिल में  हैवी फ्यूल टैंक, नक्कल गार्ड, स्टील ट्रेलिस फ्रेम, एक ट्विन-पॉड हेडलाइट सेटअप, स्प्लिट-स्टाइल सीट, एक लंबी विंडस्क्रीन, एक सेमी-फेयरिंग डिज़ाइन, वायर-स्पोक पहिये, दिए गए हैं। इसमें 320 mm ट्विन, पेटल-टाइप रोटर्स अप फ्रंट और 260 मिमी सिंगल, पेटल-टाइप डिस्क दिया गया है।

Latest Videos

499cc का पैरेलल-ट्विन इंजन
Benelli TRK 502X के दोनों ही वेरिएंट्स में पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। नई एडवेंचर टूरर में 499 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 47 bhp पावर और 6000 rpm पर 46 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।  इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है । इससे पहले  कंपनी ने नई बाइक को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया था,  इस बाइक में 5 साल की वॉरंटी दी गई है। 

 स्टील ट्रैलिस फ्रेम पर बनाई गई बाइक
ऑफ-रोडर बाइक के अगले हिस्से में 19-इंच व्हील और पिछले हिस्से में 17-इंच का व्हील मिलता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 220 मिमी है, इसमें 20 लीटर पेट्रोल टैंक दिया गया है।  बड़े आकार के विंडस्क्रीन के साथ पिछले हिस्से में नया कास्ट एल्युमीनियम का बॉक्स ब्रैकेट दिया गया है, यह टूरिंग के लिए मुफीद बाइक है। इसे स्टील ट्रैलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इससके अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले पहिए में अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिया गया है। TRK 502X के अगले पहिए में 320 मिमी डिस्क और पिछले पहिए में 260 मिमी डिस्क के साथ सामान्य तौर पर डुअल-चैनल ABS दिया गया है। 

देश में मौजूद हैवी बाइक से करती है मुकाबला
बेनेली की टीआरके 502 रेंज में यह सेकंड मॉडल है । ये off-road kit के साथ लॉन्च की गई है। देश में इस मोटर साइकिल का मुकाबला Royal Enfield Himalayan और KTM Adventure 250, bmw मोटोररॉड, येजदी, कावासाकी वर्सेस 650, सुज़ुकी V-स्टॉर्म XT, SWM सुपरडुअल T और कावासाकी वर्सेस X-300, BMW G 310 GS और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक्स के साथ होता है। कंपनी जल्द ही  देश में दो और मोटर साइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग मॉडल्स को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। 
ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल