BLive ने इस शहर में शुरू किया multi-brand EV store, 20 कंपनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध होंगे

मल्टीब्रांड ईवी स्टोर इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक साइकिल भी सेल करेगा। कंपनी का यह भी दावा है कि उसका मल्टीब्रांड ईवी स्टोर काइनेटिक ग्रीन, टेको इलेक्ट्रा, जेमोपाई, बैट: आरई, एलएमएल - डीटेल (Kinetic Green, Techo Electra, Gemopai, Batt:RE, LML - Detel) और अन्य जैसे ब्रांडों द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 12:58 PM IST

ऑटो डेस्क ।  BLive कंपनी ने हैदराबाद में अपना दूसरा मल्टी-ब्रांड EV स्टोर लॉन्च किया है। इसके साथ, कंपनी ने दक्षिण भारत में ईवी बाजार में अपने स्थिति को मजबूत किया है। मल्टी-ब्रांड ईवी स्टोर उपभोक्ताओं को 20 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांडों को ग्राहकों तक पहुंचाने का दावा करता है ।

ये भी पढ़ें- 2022 YAMAHA AEROX ने आकर्षक लुक में की REENTRY, देखें इसके धांसू फीचर्स और इंजन

सभी इलेक्ट्रिक ऑप्शन रहेंगे मौजूद
मल्टीब्रांड ईवी स्टोर इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक साइकिल भी सेल करेगा। कंपनी का यह भी दावा है कि उसका मल्टीब्रांड ईवी स्टोर काइनेटिक ग्रीन, टेको इलेक्ट्रा, जेमोपाई, बैट: आरई, एलएमएल - डीटेल (Kinetic Green, Techo Electra, Gemopai, Batt:RE, LML - Detel) और अन्य जैसे ब्रांडों द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने के अलावा, इस स्टोर पर चार्जिंग सॉल्यूशंस बेचने और पोस्ट-सेल्स सर्विस पैकेज भी देने का दावा किया गया है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें-Lotus ने अपनी पहली electric sports car का स्केच जारी किया, एसयूवी सहित तीन प्योर ईवी कारों को

एक स्थान पर मिलेंगे मल्टीब्रांड
स्टोर के लॉन्च के बारे में बोलते हुए, BLive के सह-संस्थापक, समर्थ खोलकर (Samarth Kholkar, Co-Founder, BLive) ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन की पूरी सीरीज यहां मौजूद होगी, साल 2024 तक 5 बिलियन डॉलर के बाजार तक बढ़ने का अनुमान है। "BLive में हमारा विजन ग्राहकों को बेहतर ऑप्शन उपलब्ध कराने के लिए एक मंच प्रदान करना है। ग्राहक ईवी का उपयोग करें। अधिक से अधिक ग्राहकों और व्यवसायों के साथ ये एक किफायती और टिकाऊ ईवी वाहन विकल्प चुनने का माध्यम बनेगा।"

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani के पास अब भारत की सबसे महंगी कार, Rolls Royce के लिए चुकाए इतने करोड़ रुपए, 12 लाख

पूरे भारत में खोलेंगे शोरूम
खोलकर ने यह भी कहा कि बीलाइव एक्सपीरियंस स्टोर जल्द ही पूरे भारत में 100 से अधिक स्थानों पर ओपन होगा। BLive एक्सपीरियंस स्टोर्स (BLive Experience Stores) का दावा है कि वे विभिन्न ब्रांडों के उत्पादों के जरिए से ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं। स्टोर पर  easy finance, व्यापक सर्विस पैकेज और ई-मोबिलिटी स्पेयर पार्ट्स (comprehensive service packages and e-mobility spares parts) प्रदान करने का दावा किया गया है। कंपनी टियर -2 और टियर -3 शहरों में अपना व्यवसाय बढ़ाने जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म