सार

र‍िलायंस के माल‍िक मुकेश अंबानी ने रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) कंपनी की नई कार खरीदी है। दावा किया गया है कि इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है। इस कार के वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए की अतिरिक्त फीस अदा की गई है। 

ऑटो डेस्क, एशिया के जाने माने रईस मुकेश अंबानी के गैराज में नई लक्जरी कार की एंट्री हुई है। र‍िलायंस के माल‍िक मुकेश अंबानी ने  रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) कंपनी की नई कार खरीदी है। मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है।  पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरटीओ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह भारत में अब तक की सबसे महंगी कार है। आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक इस कार का पंजीकरण साउथ मुम्बई स्थित तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यलय (Tardeo Regional Transport Office) में 31 जनवरी को किया गया है। ब्रिटिश कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Cullinan Rolls-Royce की पहली ऑल-टेरेन SUV है। 

अतिरिक्त सुविधाएं जुड़वाने बढ़ी कीमत

Rolls Royce की Tuscan Sun कार को 2018 में लांच किया गया था, चार साल पहले इसकी शुरूआती कीमत 6 करोड़ 95 लाख थी। वहीं मुकेश अंबानी की जरुरतों के मुताबिक इस कार में कई मॉडिफिकेशन किए गए हैं। इससे इस कार की कीमत लगभग दो गुना हो गई है। कस्टमर की डिमांड पर कार में एडीशनल एसेसरीज ऐड की जाती हैं, इससे कार की कीमत बढ़ जाती है। रॉल्स रॉयस ये लक्जरी कार 12 सिलेंडर की है, इसका वजन 2.5 टन है। यह दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी SUV में से एक है। इसमें 6200 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसका का माइलेज 14 किमी प्रति लीटर है।



ये भी पढ़ें-  नए रूप रंग में आ गई 2022 Yamaha YZF-R25, केटीएम, Kawasaki Ninja को देगी टेंशन

वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए की अतिरिक्त फीस 
मुकेश अंबानी के स्वामित्तव वाली कंपनी रिलायंस ने इसे खरीदी है। आरटीओ के अधिकारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर पर जानकारी देते हुए कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से रजिस्ट्रेशन फीस के 20 लाख रुपए जमा कराए गए हैं। इसका रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैलिड रहेगा। रिलायंस कंपनी ने 40 हजार रुपए रोड सेफ्टी टैक्स भी डिपॉजिट कर दिए हैं। इसे भारत की सड़कों पर दौड़ने वाली अब तक की सबसे महंगी कार कहा जा रहा है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी ने इस कार के वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए की अतिरिक्त फीस अदा की है। 



ये भी पढ़ें-  Anand Mahindra ने बिना हाथ-पैर वाले शख्स को दी नौकरी, मॉडीफाई बाइक की राइडिंग देखकर हो गए थे

पीएम मोदी की मर्सिडीज-मेबैक S650 से महंगी है अंबानी की  रॉल्स रॉयस कार

इससे पहले दिसंबर महीने के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले में मर्सिडीज-मेबैक S650 को शामिल किया गया था, यह हाईटेक कार सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस पर धमाकों और गोलियों का असर नहीं होगा, इस कार की कीमत मीडिया रिपोर्टस में 12 करोड़ रुपये बताई गई थी। हालांकि सरकारी सूत्रों ने इसकी कीमत एक तिहाई से भी कम बताई थी।  वहीं अब मुकेश अंबानी की रोल्स रॉयस कार 13.14 करोड़ रुपए की है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश के सबसे प्रमुख पद पर बैठे व्यक्ति की कार और रिलायंस कंपनी के मालिक की कार में कितना बड़ा अंतर है।  

मुकेश अंबानी को पसंद हैं टेस्ला कारें

एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की कारें बेहद पसंद हैं।  मुकेश अंबानी के पास 2 टेस्ला कारें हैं। मुकेश अंबानी ने साल 2019 में पहली टेस्ला कार को अपने बेड़े में शामिल किया था। मुकेश अंबानी के पास टेस्ला कार मॉडल एस 100डी (Tesla Model S 100D) है। यह कार सिंगल चार्ज में 495 किलोमीटर की रेंज देती है, इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटे है। ये कार 4.3 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।  वहीं अंबानी परिवार ने Tesla Model X 100D भी खरीदी है। व्हाइट कलर की ये कार फिलहाल एंटीलिया से बाहर नहीं दिखाई दी है। यह कार सिंगल चार्ज करने पर यह 475 किलोमीटर की  रेंज देती है। यह कार महज 2.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है।

ये भी पढ़ें- 

देश में इस वजह से होती हैं सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं, मोबाइल- रांग साइड की वजह से हुईं बड़ी संख्या में
पूरी दुनिया में ईवी कारों की डिलीवरी में होगा डिले, Mercedes के CEO ने बताई असल वजह