बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती फुल-फ्लेयर मोटरसाइकिल BMW G 310 RR भारत में लॉन्च, कीमत 2.85 लाख रुपए

BMW G 310 RR launched: बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर टीवीएस अपाचे आरआर 310 के लिए एक भाई है, लेकिन कंपनी ने इसे बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर के लिए कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं, इसमें बीएमडब्ल्यू-स्पेशल रंग और ग्राफिक्स मिलते हैं, जो इसे बीएमडब्ल्यू मोटरराड मॉडल से अलग बनाते हैं।

Anand Pandey | Published : Jul 15, 2022 10:13 AM IST

ऑटो डेस्क. BMW G 310 RR को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए 2.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और स्टाइल स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 2.99 लाख रुपए है। यह जी 310 आर और जी 310 जीएस एडवेंचर टूरर के बाद 310 सीरीज से बवेरियन ब्रांड का तीसरा मॉडल है। कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि खरीदार 310 आरआर के लिए मासिक भुगतान 3,999 रुपये प्रति माह से शुरू कर सकेंगे और साथ ही मॉडल के लिए बुकिंग भी स्वीकार कर रहे हैं। कंपनी ने बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं, इसे बीएमडब्ल्यू-स्पेशल रंग और ग्राफिक्स मिलते हैं, जिससे यह अधिक स्टाइलिश दिखाई देती है।  

BMW G 310 RR का डिजाइन 

Latest Videos

बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर फेयरिंग के समान डिजाइन के साथ फ्रंट में स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप को बरकरार रखता है। पीछे की तरफ टेल-लैंप में बुल हॉर्न स्टाइल एलईडी भी अपाचे 310 से एक सीधा कैरीओवर हैं। इसमें एक वर्टिकल 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है जो एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह बीआई-एलईडी ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स को स्पोर्ट करता है, जो टेललाइट, मिरर, गोल्डन यूएसडी फोर्क्स और विंडस्क्रीन की तरह ही इसके टीवीएस सिबलिंग से लिए गए हैं। 

BMW G 310 RR के फीचर्स 

बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर में वही 313 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 310 परिवार से लिया गया है। मोटर 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क देता है, और इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स है। यह राइड मोड्स और ड्यूल चैनल ABS से भी लैस है। टीवीएस से सबसे बड़ा अंतर बीएमडब्ल्यू पर दिए गए पेंट और रंग विकल्पों के साथ-साथ टीएफटी डिस्प्ले पर ग्राफिक्स में है। यह बाइक TVS Apache RR310 का रीबैज वर्जन है, लेकिन कुछ प्रमुख अंतरों के साथ TVS की कीमतें 2.65 लाख रुपये से शुरू होती हैं, लेकिन बाइक कई ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जो कीमत को 2.87 लाख रुपये तक बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ेंः- 

कहां जाना है' पूछकर अब Uber ड्राइवर बार-बार नहीं कैंसिल करेंगे आपकी Cab! ऐप के नए फीचर ने जीता यूजर्स का दिल

IRCTC Kashmir Tour Package: फैमिली के साथ घूम आएं धरती का 'स्वर्ग' कश्मीर, जानें पैकेज की कीमत और अन्य डिटेल्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा