सिर्फ ₹99 में इलेक्ट्रिक स्कूटर! जीरो डाउनपेमेंट पर लड़कियों के लिए स्पेशल ऑफर

Published : Mar 08, 2025, 03:32 PM IST
electric scooter

सार

Cheapest Electric Scooter : महिला दिवस पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार ऑफर चल रहा है। महिलाएं सिर्फ मंथली 99 रुपए की EMI पर ई-स्कूटर खरीद सकती हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है!

Electric Scooters Offers : डियर लेडीज...अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रही हैं तो आपके लिए गोल्डन चांस है। इंटरनेशनल विमेंस डे (International Women's Day) पर सिर्फ 99 रुपए की EMI पर ई-स्कूटर खरीद सकती हैं। इस महिला दिवस पर सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन से महिलाओं को एम्पॉवर बनाने के लिए बनाने के इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी सोकूडो (Sokudo) स्पेशल ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर सोकूडो के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जबरदस्त ऑफर 

सोकूडो के इलेक्ट्रिक स्कूटर हाईटेक, स्टाइलिश और बेजोड़ माने जाते हैं। इनमें शानदार बैटरी पावर, ऑटोमैटिक फीचर्स हैं। सबसे बड़ी बात कि इन स्कूटर का रखरखाव भी काफी कम खर्चे वाला है। इससे एनवायरमेंट को भी सुरक्षित बनाने में योगदान तिया जा सकता है। महिला दिवसपर अपने खास ऑफर को लेकर सोकूडो फाउंडर और चेयरमैन प्रशांत वशिष्ठ ने बताया कि उनका मकसद महिलाओं की जरूरतों का ध्यान रखकर उन्हें सस्ते में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराना है।

Sokudo का ऑफर कैसे उठाएं

  • सोकूडो का यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है। 
  • इसका लाभ सोकूडो के डीलरशिप और ऑनलाइन बिक्री चैनल्स से उठा सकते हैं। 
  • महिलाएं सिर्फ 99 रुपए की ईएमआई पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकती हैं। 
  • सोकूडो सभी महिला कस्टमर्स को इस खास अवसर का लाभ उठाने और उन्हें बेहतरी एक्सपीरिएंस देने के लिए ऐसा ऑफर लेकर आई है। 
  • सोकूडो के इस ऑफर का लाभ सिर्फ वे महिलाओं उठा सकती हैं, जिनका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 725 या उससे ज्यादा है।

सोकूडो इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियां

  • सोकूडो दावा करती है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 150 किमी तक रेंज दे सकते हैं। 
  • कंपनी के स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। 
  • यह स्कूटर सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो सककते हैं। 
  • इन स्कूटर की बैटरी पर कंपनी 8 साल की वारंटी भी दे रही है।

 

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?