
Electric Scooters Offers : डियर लेडीज...अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रही हैं तो आपके लिए गोल्डन चांस है। इंटरनेशनल विमेंस डे (International Women's Day) पर सिर्फ 99 रुपए की EMI पर ई-स्कूटर खरीद सकती हैं। इस महिला दिवस पर सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन से महिलाओं को एम्पॉवर बनाने के लिए बनाने के इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी सोकूडो (Sokudo) स्पेशल ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर सोकूडो के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर है।
सोकूडो के इलेक्ट्रिक स्कूटर हाईटेक, स्टाइलिश और बेजोड़ माने जाते हैं। इनमें शानदार बैटरी पावर, ऑटोमैटिक फीचर्स हैं। सबसे बड़ी बात कि इन स्कूटर का रखरखाव भी काफी कम खर्चे वाला है। इससे एनवायरमेंट को भी सुरक्षित बनाने में योगदान तिया जा सकता है। महिला दिवसपर अपने खास ऑफर को लेकर सोकूडो फाउंडर और चेयरमैन प्रशांत वशिष्ठ ने बताया कि उनका मकसद महिलाओं की जरूरतों का ध्यान रखकर उन्हें सस्ते में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराना है।
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi