Ducati Scrambler 800 launched: डुकाटी की पावरफुल बाइक लांच, दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन से लैस, जानें सब कुछ

Ducati Scrambler 800 Urban Motard Launched: डुकाती ने अपनी नई पावरफुल बाइक Ducati Scrambler 800 लांच कर दी है। भारतीय सड़कों पर इस बाइक का जलवा देखने लायक होगा।

ऑटो डेस्क. डुकाटी ने भारत में नई डुकाटी स्क्रैम्बरल 800 (Ducati Scrambler 800) लांच किया है। नई  डुकाटी अर्बन मोटर्ड की एक्स शो रूम कीमत 11.49 लाख रुपये है। डुकाटी ने 5 माडलों के साथ स्क्रैम्बलर 800 सीरीज का विस्तार किया है। इससे पहले स्क्रैम्बलर आइकन, स्क्रैम्बरल आइकन डार्क, स्क्रैम्बलर नाइट शिफ्ट, स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेज लांच कर चुका है। अब कंपनी ने स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड लांच किया है। जो कि भारतीय युवाओं के लिए आइकन बाइक की तरह है। 

ऐसी है दमदार डिजाइन कि नजर न हटे
यदि हम नई लांच बाइक स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड के डिजाइन की बात करें तो यह काफी यूनिक है। अर्बन मोटर्ड को हाइपर मोटर्ड की तरह ही रेड कलर में सिग्नेचर हाई-माउंटेन जैसा मडगार्ड दिया गया है। जो देखने में आकर्षक है। वहीं फ्यूल टैंक का ग्राफिक्स ग्रैफिटी से प्रेरित दिखाई देता है। सीरीज की पहले की रेंज के समान ही इसमें फ्लैट सीट दी गई है। इसमें एल्यूमिनियम का हैंडलबार और साइड नंबर प्लेट शामिल है। 

Latest Videos

यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा
डुकाटी ने इसके फीचर्स में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। डुकाटी अर्बन मोटर्ड में एलइडी हेडलाइट के साथ टेललाइट और माडर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं, जो रात के समय बेहतरीन लुक देते हैं। इसके अलावा गियर और फ्यूल लेवल इंडिकेशन, आफसेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट और सबसे खास यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जो माडर्न यूथ के लिए बेहतरीन फीचर्स हैं। 

इंजन दमदार, सवारी होगी शानदार
डुकाटी की इस नई बाइक में दमदार इंजन दिया गया है। बाइक 803सीसी एस-टीन एयर कूल्ड इंजर से पावर लेती है। यह 8250 आरएमपी पर 75 हार्स पावर और 5750 आरपीएम पर 66.2 एचपी की पावर जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम में 330 मिमी. डिस्क और ड्यूल चैनल एबीएस पैनल के साथ पीछे की तरफ 245 एमएम डिस्क है। जो ब्रेकिंग एक्सपीरियंस को लाजवाब बनाता है। 

यह भी पढ़ेंः

प्रोजेक्टर एलईडी लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ Hero Passion Xtec लॉन्च, एडवांस फीचर देख हो जायेंगे दीवाने

5/4-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारें, ये SUV है सबसे सेफ

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi