1250 CC इंजन वाली Harley-Davidson Sportster S मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, देखें इसके धांसू फीचर्स

कंपनी ने भारत में इस बाइक की कीमत 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। लिक्विड-कूलिंग, डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट और वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग जैसी तकनीक के साथ, स्पोर्टस्टर एस कंपनी की सबसे एडवांस क्रूजर मोटरसाइकिल है।

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 05 2021, 03:03 PM IST

ऑटो डेस्क, Harley-Davidson Sportster S Bike Launch :  हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) ने भारत में अपनी नई बाइक Harley-Davidson Sportster S को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक इंटरनेशनल मार्केट में पहले से उपलब्ध है। कंपनी ने अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने देश में हैवी बाइक की  बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी भी इसी महीने कर दी जाएगी। 

लग्जरी कार से महंगी है बाइक
कंपनी ने भारत में इस बाइक की कीमत 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। लिक्विड-कूलिंग, डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट और वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग (Liquid-cooling, dual overhead camshafts and variable valve timing) जैसी तकनीक के साथ, स्पोर्टस्टर एस कंपनी की सबसे एडवांस क्रूजर मोटरसाइकिल है। हार्ले की इस मोटरसाइकिल को तीन रंगों- विविड ब्लैक, मिडनाइट क्रिमसन और स्टोन वॉश व्हाइट पर्ल के ऑप्शन में पेश किया गया है। 

1250 सीसी का लिक्विड कूल्ड, वी-ट्विन इंजन 
 Harley-Davidson Sportster S Bike में 1250 सीसी का लिक्विड कूल्ड, वी-ट्विन इंजन दिया गया है। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल Pan America 1250 एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल में भी करती है। ये इंजन 119.3bbhp की पावर और 127.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह आधुनिक इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से भी लैस है।

शानदार  फीचर्स
Harley-Davidson Sportster S Bike में 4.0 इंच की TFT स्क्रीन ऑफर की गई है। इससे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन भी कनेक्ट किया जा सकता है । इकमें मोटरसाइकिल आपको रास्ता नहीं भटकने देती है। इसमें नेविगेशन की सुविधा दी गई। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। Sportster S Bike में 4 राइडिंग मोड्स- रोड, स्पोर्ट्स, रेन और कस्टम दिए गए हैं। इसमें cornering enhanced anti-lock braking system (C-ABS) मिलता है, ये बाइक के लीन एंगल को कवर करता है। 

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price, 4 Dec 2021, आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के दामों में क्या हुआ बदलाव, यहां देंखें
खुशी से झूम उठेगा आपका बच्चा, Tesla ने लॉन्च की चाइल्ड स्पेशल Electric bike, कीमत 1.42 लाख
Auto sector सहित Electronics industry को भारी नुकसान, Parliament में केंद्रीय मंत्री ने बताया
2021 India Bike Week : Honda की ये दो दमदार मोटर साइकिल धूम मचाने को तैयार, देखें इसका दमदार इंजन 
रूस की हथियार बनाने वाली कंपनी ने डिजाइन की 3 पहियों की Electric car UV-4, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स
 

Share this article
click me!