अब नए कलर ऑप्शन में Harley Davidson X440, जानें एक्स-शोरूम कीमत

हार्ले-डेविडसन ने अपनी X440 बाइक के लिए नए कलर ऑप्शन लॉन्च किए हैं। कंपनी अब X440 को तीन ट्रिम्स - डेनिम, विविड और एस ट्रिम में पेश कर रही है। विविड ट्रिम में दो नए कलर - गोल्ड फिश सिल्वर और मस्टर्ड शामिल किए गए हैं।

ऑटो डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने संयुक्त रूप से एक नया 440 प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म पर दोनों कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियां उतार रही हैं। इसमें ज्यादा प्रीमियम ऑफर के तौर पर हार्ले-डेविडसन X440 आती है। त्योहारी सीजन से पहले X440 में नए कलर शामिल किए गए हैं। नए प्लेटफॉर्म पर बनी बेहतरीन हार्ले-डेविडसन X440 एक क्लासिक रोडस्टर का नियो-रेट्रो रूपांतरण है। बाइक पूरी तरह से मेटल से बनी है। 

हार्ले-डेविडसन X440 के साथ तीन ट्रिम्स

Latest Videos

अब कंपनी X440 के साथ तीन ट्रिम्स - डेनिम, विविड और एस ट्रिम ऑफर कर रही है। विविड ट्रिम में कंपनी ने दो नए कलर - गोल्ड फिश सिल्वर और मस्टर्ड शामिल किए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,59,500 रुपये है। वहीं, टॉप-स्पेक एस ट्रिम में एक नया बज़ ऑरेंज कलर शामिल किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,79,500 रुपये है। खास बात यह है कि इन नए रंगों के लिए कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

1. हार्ले-डेविडसन X440 डेनिम वेरिएंट
हार्ले-डेविडसन X440 डेनिम बेस मॉडल है। यह मस्टर्ड डेनिम कलर थीम में आता है। इसमें दूसरे मॉडल्स की तरह एलईडी हेडलाइट्स तो मिलती हैं, लेकिन एस ट्रिम की तरह 3D लोगो की जगह फ्यूल टैंक पर स्टिकर्स लगे हैं। यह ट्यूब लेस रबर वाले अलॉय व्हील्स की जगह ट्यूब टाइप टायर वाले स्पोक व्हील पर चलती है। टीएफटी स्क्रीन डेनिम में मिलती है। लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं दी गई है। यह एस वेरिएंट में मिलती है।

2. हार्ले-डेविडसन X440 विविड वेरिएंट
हार्ले-डेविडसन X440 सीरीज का दूसरा वेरिएंट विविड है। X440 Vivid अलॉय व्हील्स के साथ आता है।  लेकिन इसमें 3D बैजिंग की जगह स्टिकर्स भी मिलते हैं। X440 विविड के पहियों में डायमंड कट फिनिश नहीं है। डेनिम मॉडल की तरह, इसमें भी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं है। आप हार्ले डेविडसन X440 विविड को दो कलर ऑप्शन- डार्क सिल्वर और बोल्ड रेड में खरीद सकते हैं।

3. हार्ले-डेविडसन X440 S वेरिएंट
X440 सीरीज का टॉप ट्रिम एस है। इस वेरिएंट में सारे फीचर्स मिलते हैं। ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ मैट ब्लैक पेंट स्कीम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी स्क्रीन इसकी खासियत हैं। यह आपको नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल रिसीव करने और रिजेक्ट करने, फोन बैटरी स्टेटस, मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, नेटवर्क स्ट्रेंथ जैसी कई जानकारियां देता है। इसमें ब्रॉन्ज फिनिश इंजन केसिंग और डायमंड कट फिनिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल