Harley-Davidson X440 नए कलर ऑप्शन में मिलेगी, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Published : Aug 22, 2024, 09:31 AM IST
Harley Davidson X440

सार

हार्ले डेविडसन ने अपनी पॉपुलर बाइक X440 को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। अब यह बाइक गोल्डफिश सिल्वर, मस्टर्ड और बाजा ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगी। इसमें 440cc का इंजन है जो 27bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ऑटो डेस्क. इंडियन ऑटो मार्केट में हार्ले डेविडसन के X440 मॉडल को पसंद किया जा रहा है। अब इसे और पॉपुलर बनाने के लिए कंपनी ने नए कलर ऑप्शन देने का ऐलान किया है। अब ये बाइक अब गोल्डफिश सिल्वर और मस्टर्ड शेड्स में उपलब्ध है। वहीं, इसके S वेरिएंट को लेटेस्ट नई बाजा ऑरेंज कलर स्कीम मिली है। इन बाइक्स की कीमत अलग-अलग हो सकती है। लेकिन बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

Harley-Davidson X440 की कीमत और इंजन

मस्टर्ड और गोल्डफिश सिल्वर कलर ऑप्शन में हार्ले डेविडसन की कीमत 2.59 लाख रुपए होगी। वहीं बाजा ऑरेंज का एक्स शोरूम प्राइस 2.79 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। यह बाइक भारत के ऑथोराइज शोरूम पर मिल जाएगी।

इस बाइक में 440CC का सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें 27 BHP का मैक्सिमम पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसे स्लिपर क्लच कॉम्पलिमेंट करता है।

Harley-Davidson X440 के सस्पेंशन

रेट्रो कम स्पोर्ट्स थीम के साथ आ रही यह बाइक टूरर बाइक के साथ सिटी राइड के लिए भी बेस्ट है। इसमें सर्कुलर लाइट, टर्न इंडिकेटर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। मस्कुलर फ्यूल टैंक इसको काफी रोबस्ट लुक दे रहा है। फ्रंट व्हील 18 इंच और रियर व्हील 17 इंच का है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ऑल एलईडी लाइटिंग, गैस चार्ज ट्विन शाक एब्जार्बर भी कंपनी ने इस बाइक में दिए हैं। इसमें नेविगेशन, कॉल अलर्ट के साथ ही कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।

Harley-Davidson X440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड से

हार्ले की इस मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड के साथ होने जा रही है। हार्ले के ब्रॉंड के साथ हीरो का यह बड़ा दांव माना जा रहा है। कम कीमत और बेहतर माइलेज कंपनी की यूएसपी बन सकती है, जो कई कंपनियों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

क्या आपकी गाड़ी का माइलेज है कम, तो हो सकते है ये कारण, यहां जानें

Maruti Suzuki के कारों दाम होंगे कम ! जानें क्या है कारण

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह