
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टू व्हीलर्स वाहनों के मामले में हीरो मोटोकॉर्प काफी आगे है। कंपनी ने एक बार फिर से अपनी नई पेशकश लाकर ग्राहकों को लुभाने का काम कर रही है। हीरो की तरह से Glamour Xtech 2025 मॉडल को नई डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। टेक्नोलॉजी बेस्ड और धांसू माइलेज की चाहत रखने वालों के लिए यह बाइक लाजवाब चॉइस बन सकती है। इसमें आपको दमदार इंजन मिलता है। अगर आपकी ऐसी बाइक कि तलाश है, तो चलिए इसके बारे में हम आपको बताते है।
Hero Glamour Xtech 2025 में 124.7cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह 7500 rpm पर 10.72 bhp पावर और 6000 rpm पर 10.6 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के सपोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ ₹72000 में मिलेगी Hero की धांसू मोटरसाइकिल, 80 km माइलेज... ऑफिस जाने वालों के लिए है बेस्ट
Hero Glamour Xtech 2025 के माइलेज को लेकर आपके मन में सवाल जरूर होगा। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 10 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है। इसका अलावा इसकी रिजर्व कैपेसिटी भी 1.4 लीटर है। ऐसे में लॉन्ग टूर के लिए यह बेस्ट चॉइस बन सकती है।
राइडर्स की ड्राइविंग को स्मूद और आरामदायक बनाने के लिए कंपनी ने Hero Glamour Xtech 2025 मॉडल के फ्रंट में Dia. 30 टेलिस्कोप फोर्स और रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्ब सस्पेंशन सपोर्ट लगाए गए हैं। सेफ्टी के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगाया गया है।
Hero Glamour Xtech 2025 में मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले स्मार्ट फीचर्स लगाए गए हैं। इसमें आपको कई सारे फीचर्स कुछ इस प्रकार मिलते हैं:
हीरो ने अपनी इस Glamour Xtech 2025 मॉडल बाइक की शुरुआती कीमत 1,06,093 रुपए रखी है। इसके अलावा आप फाइनेंस पर इसे लेना चाहते हैं, तो उसके लिए EMI प्लान के तहत 18,000 डाउनपेमेंट करने पर 5,195 रुपए मंथली देना होगा।
नोट: इस बाइक को खरीदने के लिए आप Hero Motocorp के ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चेक करें। EMI प्लान संबंधी जानकारी के लिए भी ऑथराइज्ड वेबसाइट पर ही जाएं।
ये भी पढ़ें- ₹71000 दाम 70 का माइलेज, सिर्फ ₹15000 डाउनपेमेंट पर मिलेगी Bajaj की गर्दा उड़ाने वाली बाइक