
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय टू व्हीलर सेक्टर में Hero Motocorp ने HF Deluxe Pro को लॉन्च किया है। कंपनी ने न्यू मॉडल वाली इस बाइक में स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों को शामिल किया है। इस बाइक में नए ग्राफिक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, 18 इंच व्हील्, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और लो फ्रिक्शन इंजन जैसे फीचर्स लगाए गए हैं। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73,500 रुपए रखी गई है।
Hero HF Deluxe Pro में कंपनी ने 97.2cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 8000 rpm पर 7.9 bhp पावर और 6000 rpm पर 8.05 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें हीरो की i3S (आइडल स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम) और लो फ्रिक्शन कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका माइलेज काफी बेहतर हुआ है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह बाइक 70 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें- TVS और Bajaj की बढ़ेगी टेंशन! भारत में होने वाली है Honda की धाकड़ बाइक की एंट्री
Hero HF Deluxe Pro बाइक में अब लो रोलिंग रेजिस्टेंस वाले टायर्स, 2 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और 18 इंच ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। इसके रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक सिस्टम है, जो बाइक को बेहतर ब्रेकिंग और स्टेबिलिटी का भरोसा देता है।
कंपनी ने Hero HF Deluxe Pro को एक नया विजुअल ट्रीटमेंट दिया है, जिसमें शार्प बॉडी, नई हेडलाइट और क्रोम एलिमेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें नया होराइजन कंसोल डिजिटल स्पीडोमीटर भी लगाया गया है, जो राइड के दौरान रियल टाइम में कई प्रकार की जानकारियां देने में सक्षम है।
Hero Motocorp कंपनी ने इस HF Deluxe Pro की कीमत 75,550 रुपए रखी है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से तय हुई है। इस बाइक को देशभर के किसी भी हीरो शोरूम से खरीदा जा सकता है। हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर इस बाइक को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ये रही Bajaj की 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिल, आपकी बजट में कौन-सी होगी बेस्ट?
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi