Hero MotoCorp ने दिया ग्राहकों को झटका, 6 महीने में तीसरी बार कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान

Hero MotoCorp ने बीते 6 महीने में तीसरी बार कीमतें बढ़ाई हैं। कंपनी ने एक जुलाई को वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।  इसके बाद 30 सितंबर को कीमतें बढ़ाई गईं थी। इस बार भी कंपनी ने  3,000 रुपये कीमतें तक बढ़ा दी थी। वहीं कंपनी 4 जनवरी से कीमतें बढ़ाने जा रही है। 

ऑटो डेस्क, Hero MotoCorp announces price hike by up to 2k : टूव्हीलर वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। हीरो की मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमतों में  4 जनवरी, 2022 से इजाफा कर दिया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि हीरो के विभिन्न मॉडलों को मार्केट में उपलब्ध विभिन्न कंपनियों के मॉडलों के आधार पर कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। वहानों में 2,000 रुपये तक इजाफा किया जाएगा। 

कच्चे माल की लागत बढ़ने का कारण
हीरो मोटोकॉर्प का दावा है, रॉ मटेरियल की बढ़ती कॉस्ट की वजह से कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है। हीरो मोटोकॉर्प ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी का दावा कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के असर को partially ऑफसेट करने के लिए किया जा रहा है। 

Latest Videos

6 महीने में तीसरी बार बढ़ाई कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने बीते 6 महीने में विभिन्न मॉडलों में तीसरी बार कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले कंपनी ने एक जुलाई को अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।  इसके बाद 30 सितंबर को एक बार फिर कीमतें बढ़ाई गईं थी। इस बार भी कंपनी ने वाहनों की कीमतें 3,000 रुपये तक बढ़ा दी थी। हीरो मोटरकॉर्प लगातार कच्चे माल में कीमतों की बढ़तोरी का कारण दे रहा है। 

फोर व्हीलर कंपनियों ने किया कीमतें बढ़ान का ऐलान
वहीं देश में फोर व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने कच्चे माल महंगा होने का कारण बताते हुए वाहनों की कीमतें बढ़ाई है।  फोर व्हीलर प्रोडक्शन कंपनियों में शुमार की जाने वाली मारूति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, फॉक्सवैगन, टाटा मोटर्स, स्कोडा, सिट्रोएन, होंडा कार्स इंडिया, रेनो, (Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra, Toyota, Volkswagen, Tata Motors, Skoda, Citroen, Honda Cars India, Renault,) वाहन निर्माताओं ने भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सभी कंपनियां साल 2022 से वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। वहीं टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों कावासाकी, डुकाटी, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस,सुजुकी जैसी कई कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

रेटिंग एजेंसी ICRA  का बयान 
भारत में लोहा की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं वहीं सेमीकंडक्टर चिप की शार्टेज भी बड़ी समस्या है।  रेटिंग एजेंसी ICRA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये संभावित अनुमान यह था कि इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कच्चे माल की कीमतों में कमी आ सकती है। हालांकि कीमतें कम नहीं हुई हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts