TVS कंपनी ने नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज की Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये तय की है। कंपनी का ये नया मॉडल TVS Apache RTR 160 4V बाइक पर आधारित है। RP एडिशन में 164.9cc के सिंगल-सिलिंडर, फोर-वॉल्व इंजन दिया गया है।
ऑटो डेस्क। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज लॉन्च करने का ऐलान किया है। वहीं कंपनी ने रेस परफॉर्मेंस श्रृंखला TVS Apache सीरीज के अपडेट वर्जन के तौर पर पेश की जाएगी। रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत नई TVS Apache RTR 165 RP को कंपनी ने इंट्रोड्यूज कराया है। इस बाइक की केवल 200 यूनिट ही कंपनी ने बनाई हैं। लॉन्च करते ही ज्यादातर बाइक को बुक कर लिया गया है।
164.9cc का इंजन
TVS कंपनी ने नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज की Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये तय की है। कंपनी का ये नया मॉडल TVS Apache RTR 160 4V बाइक पर आधारित है। RP एडिशन में 164.9cc के सिंगल-सिलिंडर, फोर-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो कि 10,000 rpm पर 18.9bhp का पावर और 8,750rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
कई शानदार फीचर्स मिलेंगे
टीवीएस ने रेस परफॉर्मेंस सीरीज की इस बाइक में Race-Tuned Slipper Clutch, Adjustable Clutch और ब्रेक लिवर्स दिए हैं। इश बाइक में All-new racing decals, red-alloy wheels और नया सीट पैटर्न दिया गया है। TVS Apache RTR 165 RP में आधुनिकतम टेक्नोलॉजी के साथ कई प्रीमियम फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं। मोटरसाइकलि की ड्राइविंग आसान करने के लिए इस मॉडल में फर्स्ट-इन-सेगमेंट 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
RTR से RP में बदलने जा रही बाइक
इससे पहले 22 दिसंबर को टीवीएस कंपनी ने TVS Apache 165 रेस परफॉर्मेंस एडिशन मोटरसाइकिल का टीज जारी किया था। इस वीडियो में अपाचे बाइक की रेस की झलक दिखाई दी थी। इस बाइक को 'आरपी ' यानी रेस परफॉर्मेंस नाम का टैग दिया गया था। कंपनी अपने इस ब्रांड नाम को RTR से RP में बदल दिया है। अपाचे आरटीआर 165 आरपी में एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन, पहले से ज्यादा परफॉरमेंस वाला राइडर एर्गोनॉमिक्स, एक स्लिपर क्लच और डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। 160 4वी स्पेशल एडिशन में एडजस्टेबल हैंड लीवर, राइड मोड, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट जैसे फीचर्स पहले मौजूद हैं।
What3words सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने ऐलान किया है कि टीवीएस कनेक्ट ऐप में What3words सेफ्टी फीचर्स दिया जा रहा है। इस सेफ्टी फीचर्स में तीन शब्दों का इस्तेमाल करके किसी भी लोकेशन को नेविगेट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए से कस्टमर को लेटेस्ट टेक्नालॉजी देने की दिशा में कंपनी आग बढ़ रही है। नई अपाची 165 आरपी बेहतरीन सुविधाओं से लैस होगी, लॉन्चिंग के बाद यह बाइक बजाज पल्सर 150 और यामाहा FZ16 जैसी बाइक से मुकाबला करेगी।
ये भी पढ़ें-
मारूति की ये बेहद सस्ती 7 सीटर कर ले जाएं 10 हजार की मंथली EMI पर, Commercial भी कर सकते हैं
Round up 2021 : करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कारें हुई लॉन्च, देखें 10 कारों के धांसू फीचर, दमदार इंजन