- Home
- Auto
- Cars
- Round up 2021 : करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कारें हुई लॉन्च, देखें 10 कारों के धांसू फीचर, दमदार इंजन और कीमत
Round up 2021 : करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कारें हुई लॉन्च, देखें 10 कारों के धांसू फीचर, दमदार इंजन और कीमत
- FB
- TW
- Linkdin
Porsche Taycan EV and Porsche Macan Facelift Launch : पोर्श टेकन ईवी भारत में लॉन्च की गई है । कंपनी ने 1.50 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर इसे लॉन्च किया है। वहीं Porsche ने पोर्श मेकन फेसलिफ्ट को भी 83.21 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया है। पोर्शे टेकन इलेक्ट्रिक कार को टेकन स्पोर्ट्स सैलून और टेकन ग्रैन टूरिस्मो क्रॉसओवर (Tekken Sports Saloon and Tekken Gran Turismo Crossover) के दो वेरियंट में उतारा गया है। लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पोर्श टायकन ईवी (Porsche Taycan EV) लॉन्च की है। इसी के साथ पोर्श ने अपनी पॉपुलर कार मकान का भी बेहतर वर्जन यानी मकान फेसलिफ्ट (Porsche Macan Facelift) लॉन्च किया है। इन दोनों कारों की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी।
BMW iX
साल 2021 में BMW ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल - iX SUV लॉन्च किया है। BMW iX दो वेरिएंट में आती है – iX xDrive 40 और iX xDrive 50, जहां तक iX xDrive40 की बात है तो ये 326hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। BMW का दावा है कि iX xDrive 40 6.1 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं iX xDrive 50 में 523hp और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि iX का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है। IX का xDrive 50 वैरिएंट में 105.2 kWh बैटरी दी गई है, वहीं xDrive 40 में 71kWh बैटरी पैक मिलता है। आईएक्स द्वारा नियोजित चार्जिंग सिस्टम ऑप्शनल DC फास्ट चार्जिंग को 195kW तक कैपेबिल बनाता है, जिससे xDrive 50 वर्जन के लिए 35 मिनट में बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्जिंग हो सकती है। iX xDrive 40, DC चार्जर के जरिए 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में मात्र आधा घंटा का समय लगता है। BMW iX की भारत में कीमत 1.16 करोड़ रुपए से शुरु होती है।
Volvo XC90
Volvo Car India ने देश में XC90 को बाजारों में उतार दिया है। ऑल-वील ड्राइव XC90 एसयूवी 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की गई है। SUV में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। Volvo ने XC90 एक माइल्ड-हाइब्रिड SUV की तरह पेश किया है। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के जरिए एसयूवी में 296bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट होता है। लग्जरी कंपनी Volvo की इस न्यू SUV की कीमत 89.9 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसका टॉप मॉडल की कीमत 1.31 करोड़ रुपए है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है इसमें आने वाली एयर, ये हवा यात्रियों को फ्रेशनेश का अहसास कराएगी। इस कार के अंदर की हवा प्योर रहे इसके लिए इसमें advance air purifier दिया गया है। इस कार में बैठकर आपको बहुत आरामदायक फील होगा। front-passengers की कंफर्ट के लिए इसमें मसाज फंक्शन (massage function) के साथ हीटेड सीट्स (heated seats) दिए गए हैं।
Audi A-4 new Variant launch Update : ऑडी ने 6 दिसंबर को A-4 के नए वैरिएंट ऑडी A4 Premium की लॉन्चिंग का ऐलान किया था। ये मॉडल साल 2021 में कंपनी को मिली शानदार सफलता को सेलीब्रेट करने के लिए मार्केट में इट्रोड्यूस किया गया है। ऑडी A4 अपने फिफ्थ जनरेशन में नये डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, और इसका इंजन 190hp की पॉवर और 320nm का टॉर्क जनरेट करता है। Audi A-4 प्रीमियम इस समय मौजूदा मॉडल के लाइन अप की ही कार है। इसमें A4 प्रीमियम प्लस और A4 टेक्नोलॉजी वैरिएंट्स शामिल किए गए हैं। ऑडी A4 प्रीमियम की एक्स-शोरूम कीमत 39,99,000 रुपये तय की गई है। वहीं कंपनी ने A4 प्रीमियम प्लस की कीमत 43.69 लाख रुपये तय की है। A4 टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 47.61 लाख रुपये तय की गई है।
Audi Q5 facelift SUV
Audi Q5 facelift SUV जिसे लगभग दो साल पहले कड़े BS 6 emissions मानदंडों के कारण भारतीय बाजारों से बाहर कर दिया गया था, इसने एक नए अवतार में वापसी की है। जर्मन कार निर्माता ने भारत में ₹58.93 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर 2021 ऑडी क्यू5 एसयूवी लॉन्च की है। नई Q5 के साथ, ऑडी के पास अब Q सीरीज में तीन SUVs हो गई हैं। इसमें RS Q8 के अलावा Q2 और Q8 भी शामिल हैं। इस financial year में Audi का नौवीं लॉन्चिंग भी है। 2021 ऑडी क्यू5 दो वेरिएंट्स परफॉर्मेंस प्लस ट्रिम और हाई-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में उपलब्ध कराई गई है । इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 58.93 लाख रुपए हैं, वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 63.77 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर इंजन, 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ, नया Q5 249 bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नई ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट एसयूवी ने अब पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है।
New Car Mercedes AMG A45 S Launch: मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने हैचबैक सेगमेंट में A-Class Hatchback मर्सिडीज एएमजी ए45एस ( Mercedes AMG A45 S) भारत में लॉन्च की गई है। ये कार महज 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। Mercedes-AMG A45 S को 8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक और 4Matic के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव ( AWD) सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। Mercedes A-Class Hatchback में बड़े ब्रेक्स के साथ ही लाजवाब स्टीयरिंग रैक दिया गया है। अग्रेसिव बंपर, पैनअमेरिकाना फ्रंट ग्रिल और रूफ माउंटेड स्पॉयलर के साथ ही 19 इंच की अलॉय व्हील और 4 एग्जॉस्ट सेटअप इस कार में दिए गए हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील पेडल्स, स्पोर्टी फ्रंट सीट, ड्राइवर फोकस्ड MBUX स्क्रीन्स के साथ ही और भी कई स्पेशल स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स इस कार में दिए गए हैं। Mercedes-AMG A45 S को भारत में 79.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है।
BMW Gran Coupe Black Shadow Edition
BMW India ने इस साल घरेलू बाजार में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन (2 Series Gran Coupé Black Shadow edition) लॉन्च करने का ऐलान किया है। एम स्पोर्ट डिजाइन स्कीम (M Sport design schem) में उपलब्ध बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट ब्लैक शैडो एडिशन की कीमत 43.50 लाख (एक्स-शोरूम) है। BMW का दावा है कि ये गाड़ी स्पोर्टस कार की तर्ज पर विकसित की हई है, जिसमें सभी नए फीचर्स ऐड किए गए हैं। इसमें 2.0-लीटर बीएमडब्ल्यू ट्विनपावर टर्बोचार्ज्ड (TwinPower turbocharged) चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन को सात-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Steptronic automatic transmission) के साथ अटैच किया गया है। ये पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। इंजन 1,350-4,600 आरपीएम के बीच 190 एचपी की पावर और 280 एनएम का टार्क पैदा करता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह कार 7.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है
2021 Skoda Karoq facelift version launched : Skoda (स्कोडा) अपनी Karoq एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा हटाया है। स्कोडा कारॉक एसयूवी में अधिक आकर्षक लुक, स्लिमर फुल-एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स की पेशकश करने के लिए डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल है जो 110 hp की पावर और 200 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। एक अधिक शक्तिशाली 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन 150 hp और 250 Nm का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है। 190 hp और 320 Nm के टार्क के आउटपुट के साथ पेट्रोल इंजनों में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल सबसे शक्तिशाली है। डीजल इंजनों में, 2.0-लीटर TDI 150 hp की शक्ति और 360 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। सभी इंजनों को या तो 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के 6-स्पीड मैनुअल से जोड़ा गया है। यह AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा, सभी मॉडल में यही इंजन दिया जाएगा।
SUV Volkswagen Tiguan 2021 launch । Volkswagen इंडिया ने घरेलू बाजार में SUV Volkswagen Tiguan 2021 को लॉन्च किया है। यह फेसलिफ़्टेड पांच-सीटर SUV ब्रांड इंडिया 2.0 के तौर पर भारत में लॉन्च की गई है। यह उन चार SUVs में से एक होगी जिसे वोक्सवैगन ने भारत में पेश करने का ऐलान किया है। यह नया मॉडल केवल पेट्रोल वर्जन में आएगा और 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मोटर इंजन द्वारा ऑपरेट होता है। यह 190hp का पावर आउटपुट और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ अटैच किया है। इस एसयूवी के लिए फॉक्सवैगन का 4MOTION ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मानक के रूप में आएगा।सेफ्टी के लिए लिहाज से Volkswagen Tiguan facelift में 6-एयरबैग, ड्राइव अलर्ट सिस्टम, एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, रियर-व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई शानदार फीचर्स ऐड किए गए हैं। इसकी कीमत तकरीबन 35 लाख रुपए है।
Hyundai Alcazar
Hyundai India ने Alcazar (अल्कजार) एसयूवी का एक नया वेरिएंट बाजार में उतार दिया है। Hyundai Alcazar सिग्नेचर (O) 7 सीटर एसयूवी है। इसे पेट्रोल वेरिएंट के साथ उतारा गया है। इस टॉप वेरिएंट की कीमत बेंगलुरु एक्स-शोरूम में 24.96 लाख रुपये है। Hyundai Alcazar में 2.0L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 159bhp की मैक्सीमम पावर और 192Nm का पीक टॉर्क की क्षमता वाला है। इसके दूसरे वेरिएंट में 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन भी मिलता है, जो 115bhp और 250Nm की क्षमता वाला है। इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी इसके पेट्रोल इंजन मैनुअल में 14.5kmpl और ऑटोमैटिक में 14.2kmpl माइलेज का दावा करती है। डीजल इंजन मैनुअल में 20.4kmpl और ऑटोमैटिक में 18.1kmpl माइलेज का दावा किया गया है।