बच्चों को बाइक नहीं Electric bicycles दिलाएं, सिंगल चार्ज में 75 किमी की रेंज, लायसेंस की भी जरुरत नहीं

Voltron Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल VM 50 और VM 100 बाजार में उपलब्ध हैं। Voltron Motors की ये इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 75 किमी से लेकर 100 किमी तक का सफर तय कर सकती है। वहीं इसे  फुल चार्ज करने में 4 रुपये से भी कम लागत आती है। 

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 22 2021, 11:27 AM IST

ऑटो डेस्क।  पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की तेजी से बढ़ती कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। जीवाष्म ईंधन से फैल रहे प्रदूषण को लेकर भी लोग जागरुक हुए हैं। दिल्ली जैसे शहरों में हो प्रदूषण की वजह से जीना दूभर हो गया है। देश- प्रदेश की सरकारें ईवी वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दे रही हैं। वहीं लोगों ने भी पेट्रोल वाहनों का विकल्प तलाशना शुरु कर दिया है। इस बीच कम दूरी के लिए साइकिल का चलन बढ़ा है। मार्केट की जरुरत देखते हुए Voltron Motors ने इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल VM 50 और VM 100 लॉन्च किए थे, अब लोगों के बीच ये साइकिल लोकप्रिय होती जा रही है। 

100 किमी का खर्च मात्र 4 रुपए
 दरअसल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक- स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिल ने अपनी दमदार आमद दर्ज कराई है।  Voltron Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल VM 50 और VM 100 लॉन्च किए थे, जिसकी पूछ परख अब  बढ़ गई है। Voltron Motors की ये इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 75 किमी से लेकर 100 किमी तक का सफर तय कर सकती है। वहीं इसे  फुल चार्ज करने में  4 रुपये से भी कम लागत आती है। 

डबल सवारी वाली पहली इलेक्ट्रिक साइकिल
विदेशों में इलेक्ट्रिक साइकिल का चलन बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर अधिकतर लोगों की ये शिकायत है कि ये सिंगल सवारी आती है, इसमें बच्चों को लेकर भी कहीं नहीं जा सकते हैं। वहीं अब ये टेंशन भी खत्म हो गई है। देश में डबल सवारी साइकिल उपलब्ध है।  इस साइकिल की अधिकतम स्पीड 25 KM/H होने का दावा किया गया है। 

एक साल के पेट्रोल खर्च के बराबर है कीमत
Voltron Motors की VM 50 की कीमत भी ज्यादा नहीं है। इसे आप बस  35,000 रुपये देकर खरीद सकते हैं।  VM 100 इसी का हाई-एंड मॉडल है जिसे खरीदने के लिए आपको 39,250 रुपये खर्च करना होगा है। पेट्रोल कीमतों पर फोकस करें तो यदि आप पेट्रोल पर बाइक के लिए हर महीने 3 हजार रुपए खर्च करते हैं तो बस एक साल में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत अदा हो जाएगी। 

कई कलर में है उपलब्ध
इस साइकिल को चलाने के लिए आपको कोई ड्राइविंग लायसेंस की जरूरत नहीं होगी। ये एक सुरक्षित सवारी है, जिसे पार्क करने के लिए भी ज्यादा जगह नहीं लगेगी। इसके अलावा ये आपको ये इलेक्ट्रिक साइकिल ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात दिलायेगी । कंपनी ने इसे ब्लैक, यलो, ब्लू और रेड कलर में बाजार में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन

Share this article
click me!