Triumph Gold Line Editions की हुई मुंह दिखाई, खरीददार बस एक साल ही रख पाएगा स्पेशल एडीशन बाइक

Published : Dec 21, 2021, 05:13 PM ISTUpdated : Dec 21, 2021, 05:17 PM IST
Triumph Gold Line Editions की हुई मुंह दिखाई, खरीददार बस एक साल ही रख पाएगा स्पेशल एडीशन बाइक

सार

Triumph Gold Line Editions के स्पेशल एडिशन में 9 मोटरसाइकिलें शामिल की गई हैं, कंपनी के ऐलान के मुताबिक खरीददार को ये मोटरसाइकिल एक साल के लिमिटेड समय के लिए ही दी जाएंगी। कंपनी भारत में नई लॉन्चिंग के जरिए लगातार अपना पोर्टफोलियो मजबूत करता  जा रहा है।    

ऑटो डेस्क, Triumph Gold Line Editions launched in India : ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (Triumph Motorcycles) ने मंगलवार 21 दिसंबर को देश में गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिलों की अपनी नई रेंज लॉन्च कर दी है, इसमें 18 मोटरसाइकिलों के पोर्टफोलियो में 9 मोटरसाइकिल शामिल हैं। गोल्ड लाइन रेंज में 6 मोटरसाइकिलें शामिल की गई हैं, स्पेशल एडिशन में 3 मोटरसाइकिलें पेश की गई हैं। कंपनी के ऐलान के मुताबिक खरीददार को ये मोटरसाइकिल एक साल के लिमिटेड समय के लिए ही दी जाएंगी। 

भारत में कर रहे बेहतरीन बिजनेस
Shoaib Farooq, Business Head, India ने मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि हमें भारत में मोटरसाइकिलों की गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन रेंज लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। भारत में Custom Painted Motorcycles के लिए कस्टमर की डिमांड में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। शोएब फारूख ने आगे बताया कि गोल्ड लाइन्स और स्पेशल एडिशन में 9 मोटरसाइकिलें शामिल की गई हैं, भारत में किसी भी प्रीमियम मैन्युफैक्चरर द्वारा बाइक सेगमेंट का ये सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। Triumph ने कहा कि इसके साथ ही इंडिया में हमारे बेड़े में मोटरसाइकिल मॉडर्न क्लासिक्स, रोडस्टर्स और एडवेंचर रेंज में 27 मोटरसाइकिलें शामिल हो गई हैं। 

गोल्ड लाइन मोटरसाइकिल की कीमत
बोनेविल टी100 (Bonneville T100) 1,009,000 रुपए, बोनेविल टी120 (Bonneville T120) 1,179,000 रुपए, गोल्ड लाइन में स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 (Street Scrambler 900) 995,000 रुपए, बोनेविल टी120 ब्लैक (Bonneville T120 Black) 1,179,000 रुपए, बॉबर (Bobber) 1,275,000 रुपए और स्पीडमास्टर ( Speedmaster) 1,275,000 रुपए एक्स-शोरूम कीमत के साथ शामिल है।

स्पेशल एडिशन बाइक्स
स्पेशल एडिशन बाइक्स में स्ट्रीट ट्विन ईसी1 (Street Twin EC1) 885,000 रुपए,  रॉकेट 3आर 221 (Rocket 3R 221) 2080000 रुपए, और रॉकेट 3 जीटी 221 ( Rocket 3 GT 221) 2140000 रुपए एक्स-शोरूम शामिल  हैं। गोल्ड लाइन एडिशन में नई बोनेविले जनरेशन को शामिल किया गया है।


ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?