सैनिकों के लिए होंडा एक्टिवा पर बंपर छूट, जानें कितनी होगी बचत

होंडा एक्टिवा अब सीएसडी कैंटीन में 10,000 रुपये तक की छूट पर उपलब्ध है। सैनिक इस ऑफर का लाभ उठाकर स्कूटर को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह छूट जीएसटी में कमी के कारण मिल रही है।

rohan salodkar | Published : Oct 5, 2024 11:31 AM IST

देश का सबसे पसंदीदा फैमिली स्कूटर होंडा एक्टिवा अब कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सीएसडी) कैंटीन में भी उपलब्ध है। देश की सेवा करने वाले सैनिकों को यह स्कूटर 10,000 रुपये की भारी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। जीएसटी में कमी के कारण यह टू-व्हीलर इतनी कम कीमत पर उपलब्ध है। बाहर से यह स्कूटर खरीदने पर 28 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है। लेकिन सीएसडी कैंटीन में सिर्फ 14 प्रतिशत टैक्स ही देना होगा। आर्मी कैंटीन से खरीदने पर बाहर के शोरूम से खरीदने की तुलना में पैसे की बचत होती है। हालाँकि, इसके लाभ केवल सैनिकों को ही मिलेंगे।

होंडा एक्टिवा स्कूटर के बेस वेरिएंट की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 76,684 रुपये है। यही स्कूटर आर्मी कैंटीन में 66,286 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक रहा है। यानी करीब 10,398 रुपये की बचत का मौका है। आर्मी कैंटीन में इस एक्टिवा की एक्स-शोरूम कीमत 66,286 रुपये है। रजिस्ट्रेशन कराके सड़क पर उतारने के लिए 81,233 रुपये खर्च करने होंगे। डीलरशिप से खरीदने पर इस ऑन-रोड कीमत में अंतर हो सकता है। यह हर शहर के हिसाब से अलग-अलग होता है। कुल मिलाकर, इस स्कूटर को खरीदने पर 10,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

Latest Videos

होंडा एक्टिवा 110 सीसी और 125 सीसी, दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। होंडा एक्टिवा 110 सीसी मॉडल छह रंग विकल्पों में आता है। इसमें डीसेन्ट ब्लू मेटैलिक, पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल प्रेशियस व्हाइट, रेबेल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक रंग विकल्प शामिल हैं। होंडा एक्टिवा 125 सीसी स्कूटर पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें रेबेल रेड मेटैलिक, हैवी मेटैलिक, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मिडनाइट ब्लू मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट, सैलून सिल्वर मेटैलिक रंग विकल्प शामिल हैं। होंडा एक्टिवा हर महीने बंपर बिक्री दर्ज करती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi