Honda ने लाया 350cc इंजन वाला धांसू एडवेंचर स्कूटर, कीमत इतनी की खरीद लेंगे एक दमदार SUV

Published : Jul 30, 2025, 02:21 PM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 02:37 PM IST
Honda adv 350 scooter

सार

Honda ADV 350 Scooter: होंडा कंपनी ने भारत से बाहर एक धांसू एडवेंचर स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने ADV 350 एडवेंचर स्टाइल स्कूटर का अपडेटेड वर्जन मार्केट में उतारा है। इसमें 330cc इंजन लगाया गया है, जो बेहद पावरफुल है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: होंडा मोटर कंपनी ने अपना नया एडवेंचर स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर देश के बाहर लॉन्च हुआ है। दरअसल, कंपनी ने मलेशिया में एडीवी 350 एडवेंचर स्टाइल स्कूटर का अपडेटेड मॉडल उतारा है। जैपनीज बाइक मैन्युफैक्चर ने इस स्कूटर में कुछ जरूरी अपडेट किए हैं। फीचर्स के मामले में यह स्कूटर पहले से अधिक रिच हो गया है। कस्टमर्स इसे दो नए कलर पर्ल एजाइल ब्लू और मोस्कैटो रेड में खरीद पाएंगे।

Honda ADV 350 स्कूटर का इंजन कितना पावरफुल है?

Honda ADV 350 एडवेंचर स्कूटर में 330cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 28.8 bhp पावर और 31.5 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को अंडरबोन चेसिस में फिट किया गया है और यूएसडी फ्रंट और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर पर टिका है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में 256mm का फ्रंट और 240mm का रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं, जो 15 इंच आगे और 14 इंच पीछे के व्हील से जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें- ₹117000 कीमत और 116 KM रेंज, काइनेटिक ने धांसू e-Scooter के साथ मार्केट में की धमाकेदार वापसी

Honda ADV 350 में क्या फीचर्स दिए गए हैं?

Honda ADV 350 में होंडा रोडसिंक ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी के साथ एक नई 5 इंच कलर टीएफटी-एलसीडी स्क्रीन मिलती है, जिससे स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम पर स्मार्टफोन नोटिफिकेशन दिखते हैं। इसके अलावा रियर शॉक एब्जॉर्बर के लिए एक रिमोट प्रीलोड एडजस्टर भी दिया गया है। इस स्कूटर की सीट के नीचे स्टोरेज कंपार्टमेंट और ऑटो कैंसलिंग इंडिकेटर्स के लिए एलईडी मिलती है।

Honda ADV 350 भारत में लॉन्च होगी या नहीं?

Honda ADV 350 स्कूटर में 48 लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज मिलता है। यह स्पेस 2 फुल फेस हेलमेट रखने जैसा है। इसके अलावा फ्रंट की ओर एक बंद ग्लव बॉक्स है, जिसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। हालांकि, होंडा एडीवी 350 का भारत में फिलहाल लॉन्च होने की संभावना नहीं है।

Honda ADV 350 की कीमत कितनी है?

कंपनी के द्वारा इस स्कूटर को अपने इंडियन पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है। इस स्कूटर की स्टार्टिंग एक्स शोरूम कीमत 11.90 लाख रुपए है। इतनी कीमत में आप Hyundai Creta SUV कार खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.10 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें- Captain America थीम पर TVS ने लॉन्च किया तगड़ा स्कूटर, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा धांसू परफॉर्मेंस

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह