₹117000 कीमत और 116 KM रेंज, काइनेटिक ने धांसू e-Scooter के साथ मार्केट में की धमाकेदार वापसी

Published : Jul 29, 2025, 11:07 AM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 11:16 AM IST
Kianetic DX Electric Scooter

सार

Kinetic DX Electric Scooter: काइनेटिक कंपनी ने DX इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारतीय बाजारों में वापसी की है। यह स्कूटर दो वेरिएंट्स DX और DX+ में लॉन्च हुआ है। इस स्कूटर में धांसू फीचर्स लगाए गए हैं। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय मार्केट में काइनेटिक ग्रीन ने वापसी कर ली है। कंपनी द्वारा नया काइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर दो वेरिएंट्स डीएक्स (DX) और डीएक्स प्लस (DX+) में लॉन्च हुआ है। इसकी बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 हजार रुपए से स्टार्ट हो चुकी है। वहीं, इस स्कूटर की डिलीवरी सितंबर, 2025 से शुरू होंगी। इंडियन बाजारों में काइनेटिक DX की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,41,499 रुपए है, जबकि DX Plus की 1,17,499 रुपए रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले वर्ष के लिए केवल 35 हजार यूनिट्स ही सेल होंगी।

Kinetic DX और DX+ मोटर और रेंज

Kinetic DX में कंपनी द्वारा 4.8 kW BLDC हब मोटर लगाई गई है, जो 90 किलोमीटर प्रति-घंटे की रफ्तार दे सकती है। इसके साथ लगी 4.6 kWh एलएफपी बैटरी को रेंज-एक्स ने डेवलप किया है। काइनेटिक डीएक्स स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 116 किलोमीटर है। वहीं, Kinetic DX+ में क्रूज लॉक टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यह 25 से 30 kmph की स्थिर गति पर चलने पर 150 किमी रेंज दे सकता है। इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड्स- पावर, रेंज और टर्बो मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Captain America थीम पर TVS ने लॉन्च किया तगड़ा स्कूटर, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा धांसू परफॉर्मेंस

Kinetic DX और DX+ का डिजाइन कैसा है?

कंपनी ने Kinetic DX के डिजाइन को रेट्रो-मॉडर्न का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाया है। इस स्कूटर को रेट्रो-सिलोएट के साथ-साथ 3 स्लैट ग्रीन, वाइजर पर ग्लो करने वाला ब्रांडिंग लोगो और मेटल साइड बॉडी दिया गया है। वहीं, Kinetic DX+ वेरिएंट्स 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमें ब्लू, व्हाइट, रेड, ब्लैक और सिल्वर शामिल हैं। बेस मॉडल (DX) केवल ब्लैक और सिल्वर कलर में आएगा।

Kinetic DX और DX+ में फीचर्स क्या मिलेंगे?

Kinetic DX और DX+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.8 इंच डिजिटल क्लस्टर, वॉइस नेविगेशन, काइनेटिक एसिस्ट स्विच और ब्लूटूथ म्यूजिक प्लेयर जैसे फीचर्स मिलेंगे। काइनेटिक द्वारा लाया गया इस स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS iQube, Hero Vida V1, Ather Rizta और Bajaj Chetak से होगा।

ये भी पढ़ें- TVS की 5 सबसे सस्ती टू व्हीलर, आपके बजट में कौन-सी होगी फिट?

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह