धड़ल्ले से बिक रही Royal Enfield की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल... सिर्फ ₹40000 डाउन पेमेंट पर ला सकते हैं घर

Published : Jul 29, 2025, 09:07 AM IST
Royal Enfield hunter 350

सार

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड कंपनी की हंटर 350 बाइक युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। जून महीने में इस गाड़ी की ताबड़तोड़ बिक्री हुई है। इसमें 349.9cc का इंजन मिलता है। यह बाइक 130 kmph की टॉप स्पीड देती है।  

ऑटोमोबाइल डेस्क: रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोस्ट पॉपुलर बाइक हंटर 350 की भारतीय टू-व्हीलर सेक्टर में भारी डिमांड है। इस बाइक की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसकी बिक्री के आंकड़ों से लगा सकते हैं। Royal Enfield Hunter 350 अपनी रेट्रो-मॉडर्न स्टाइलिंग, किफायती दाम और शानदार परफॉर्मेंस के चलते युवाओं को काफी पसंद आती है। चलिए इस मोटरसाइकिल की कीमत और स्पेप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Royal Enfield Hunter 350 सेल्स रिपोर्ट (जून 2025)

Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाइकिल को जून 2025 में 16 हजार से अधिक कस्टमर्स मिले हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष जून, 2024 में सेल हुई 15,609 यूनिट्स की तुलना में 4.18 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है।

Royal Enfield Hunter 350 इंजन और माइलेज

Royal Enfield Hunter 350 में 349.9cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड जे सीरीज इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.2 bhp पावर और 27 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप-स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक, यह 36.2 kmpl माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें- Honda Shine 100 DX vs Hero HF Deluxe Pro: इंजन, कीमत और फीचर्स के मामले में कौन दमदार?

Royal Enfield Hunter 350 स्मार्ट फीचर्स और स्पेक्स

Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाइकिल में रेट्रो-स्टाइल स्पीडोमीटर के साथ एलसीडी स्क्रीन दिया गया है, जो रॉयल एनफील्ड ट्रिपर-नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा यूएसबी टाइप सी-फास्ट चार्जिंग, एलईडी-हैंडलैंप, एंटी-लॉक-ब्रेकिंग-सिस्टम (ABS), अलॉय-व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स और स्लीपर एंड एसिस्ट क्लच जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Royal Enfield Hunter 350 कीमत (ऑन रोड)

Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाइकिल की घरेलू बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए से लेकर 1.82 लाख रुपए है। इस बाइक को आप दिल्ली में खरीदना चाहते हैं, तो ऑन-रोड प्राइस करीब 1.73 लाख रुपए पड़ेगी। इसमें आरटीओ और इन्श्योरेंस अमाउंट शामिल हैं।

Royal Enfield Hunter 350 EMI प्लान

Royal Enfield Hunter 350 को आप फाइनेंस पर भी घर ला सकते हैं। इसे खरीदने के लिए 40 हजार डाउन-पेमेंट करते हैं, तो 1.33 लाख रुपए बैंक से बाइक लोन लेना पड़ेगा। अगर आपको यह अमाउंट 5 साल के लिए 9 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता है, तो 60 महीनों तक करीब 3 हजार रुपए मंथली EMI देनी होगी।

ये भी पढ़ें- Captain America थीम पर TVS ने लॉन्च किया तगड़ा स्कूटर, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा धांसू परफॉर्मेंस

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह