लंबी दूरी या शहर की सवारी, बाइक और स्कूटी में कौन होगा बढ़िया विकल्प ? जानें यहां

Published : Jul 27, 2025, 11:50 AM IST
bike vs motor bike which is best

सार

Scooty vs Bike comparison: नया व्हीकल खरीदना है। लेकिन समझ नहीं आ रहा कि बाइक और स्कूटी में किसी चुनें, तो अब ये परेशानी भी खत्म हो गई है। यहां जानें कंफर्ट, सुरक्षा और स्पीड के लिहाज से बाइक-स्कूटी में कौन ज्यादा बेहतर है।

Which one is better scooty or bike:  आज के समय में दोपहिया वाहन हर घर की जरूरत बन गए हैं। आप भी नया वाहन खरीदना चाहते हैं, लेकिन स्कूटी और बाइक में से क्या खरीदें इसे लेकर दुविधा में हैं, तो अब परेशानी खत्म हो गई है। आज हम आपको बताएंगे, दोनों में कौन बेहतर होगा और इसके फायदे-नुकसान क्या हैं। इसके बाद पसंद और जरूरत के अनुसार किसी एक को ऑप्शन बना सकते हैं।

बाइक और स्कूटी में किसे खरीदना फायदेमंद ?

कीमत और फ्यूल में कौन बेहतर ?

बाइक-स्कूटी की बात की जाए तो, स्कूटी मोटर बाइक के मुकाबले थोड़ी सस्ती होती है। स्कूटी में इंजन कैपेसिटी बाइक के मुकाबले थोड़ी कम होती है। जिस वजह से यह कम ईंधन की खपत करता है। बाइक में फीचर्स और बड़े इंजन के कारण कीमत ज्यादा होती है। मेंटेनेंस भी हाई ज्यादा हो सकता है। बाइक में स्कूटी के मुकाबले इंजन थोड़ा बड़ा होता है।

कौन देती है ज्यादा कंफर्ट ?

स्कूटी बाइक की तुलना में ज्यादा आरामदायक होती है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होता है, जो ट्रैफिक में स्कूटी आराम से चलाने में मदद करता है। इससे इतर, बाइक मैनुअल गियर पर होती है।

ये भी पढ़ें- बरसात में अपनी कार के साथ भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, पड़ सकते हैं लेने के देने

गियर और स्पीड में अंतर

अगर आप शहर और बेसिक कामों के लिए वाहन की तलाश कर रहे हैं तो स्कूटी बढ़िया विकल्प रहेगी। ये मीडियम स्पीड और पावर के साथ आती है। आपको अक्सर लंबी दूरी तय करनी होती है, तो बाइक खरीदें। इसमें बड़ा इंजन लगा होता है, जिस वजह से स्पीड और पावर भी स्कूटी के मुकाबले ज्यादा होती है।

ये भी पढ़ें- Captain America थीम पर TVS ने लॉन्च किया तगड़ा स्कूटर, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा धांसू परफॉर्मेंस

सेफ्टी के लिहाज से कौन बेहतर ?

स्कूटी और बाइक दोनों अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। बाइक में एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं। जबकि स्कूटी लो स्पीड में अच्छा कंट्रोल  देती है। स्कूटी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं होते हैं। इस कारण सुरक्षा के मामले में मोटर बाइक ज्यादा बेहतर मानी जाती है।

स्टाइल और लुक पर भी दें ध्यान

यदि स्टाइल और लुक की परवाह नहीं है, तो स्कूटी को विकल्प बनाएं। इसके अलावा, आप थोड़ा हैवी और स्टाइलिश व्हीकल चाहते हैं तो मोटर बाइक को चुनें। ये एक से बढ़कर एक फैंसी डिजाइनों में आती हैं। 

निष्कर्ष- बाइक और स्कूटी दोनों अपनी खूबियों के साथ आती हैं। अगर लंबी दूरी तय करने के लिए वाहन चाहिए तो बाइक चुनें। जबकि डेली वर्क और रोजमर्रा के लिए स्कूटी खरीद सकते हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स