
Which one is better scooty or bike: आज के समय में दोपहिया वाहन हर घर की जरूरत बन गए हैं। आप भी नया वाहन खरीदना चाहते हैं, लेकिन स्कूटी और बाइक में से क्या खरीदें इसे लेकर दुविधा में हैं, तो अब परेशानी खत्म हो गई है। आज हम आपको बताएंगे, दोनों में कौन बेहतर होगा और इसके फायदे-नुकसान क्या हैं। इसके बाद पसंद और जरूरत के अनुसार किसी एक को ऑप्शन बना सकते हैं।
बाइक-स्कूटी की बात की जाए तो, स्कूटी मोटर बाइक के मुकाबले थोड़ी सस्ती होती है। स्कूटी में इंजन कैपेसिटी बाइक के मुकाबले थोड़ी कम होती है। जिस वजह से यह कम ईंधन की खपत करता है। बाइक में फीचर्स और बड़े इंजन के कारण कीमत ज्यादा होती है। मेंटेनेंस भी हाई ज्यादा हो सकता है। बाइक में स्कूटी के मुकाबले इंजन थोड़ा बड़ा होता है।
स्कूटी बाइक की तुलना में ज्यादा आरामदायक होती है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होता है, जो ट्रैफिक में स्कूटी आराम से चलाने में मदद करता है। इससे इतर, बाइक मैनुअल गियर पर होती है।
ये भी पढ़ें- बरसात में अपनी कार के साथ भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, पड़ सकते हैं लेने के देने
अगर आप शहर और बेसिक कामों के लिए वाहन की तलाश कर रहे हैं तो स्कूटी बढ़िया विकल्प रहेगी। ये मीडियम स्पीड और पावर के साथ आती है। आपको अक्सर लंबी दूरी तय करनी होती है, तो बाइक खरीदें। इसमें बड़ा इंजन लगा होता है, जिस वजह से स्पीड और पावर भी स्कूटी के मुकाबले ज्यादा होती है।
ये भी पढ़ें- Captain America थीम पर TVS ने लॉन्च किया तगड़ा स्कूटर, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा धांसू परफॉर्मेंस
स्कूटी और बाइक दोनों अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। बाइक में एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं। जबकि स्कूटी लो स्पीड में अच्छा कंट्रोल देती है। स्कूटी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं होते हैं। इस कारण सुरक्षा के मामले में मोटर बाइक ज्यादा बेहतर मानी जाती है।
यदि स्टाइल और लुक की परवाह नहीं है, तो स्कूटी को विकल्प बनाएं। इसके अलावा, आप थोड़ा हैवी और स्टाइलिश व्हीकल चाहते हैं तो मोटर बाइक को चुनें। ये एक से बढ़कर एक फैंसी डिजाइनों में आती हैं।
निष्कर्ष- बाइक और स्कूटी दोनों अपनी खूबियों के साथ आती हैं। अगर लंबी दूरी तय करने के लिए वाहन चाहिए तो बाइक चुनें। जबकि डेली वर्क और रोजमर्रा के लिए स्कूटी खरीद सकते हैं।