Car Care Tips in Rain: बारिश के मौसम में कार का ख्याल अच्छे से रखना पड़ता है। बारिश में भीगने के बाद गाड़ी को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। कार के पेंट पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। जंग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: वाहन चालकों के लिए बरसात का मौसम बहुत बड़ा सिरदर्द होता है। जिनके पास कार है, उन्हें यह मौसम कई तरह की परेशानियां देती है। कई लोग अपनी कार को बरसात में बाहर ही खड़ा करके रखते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि हल्की-फुल्की बारिश में गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। मानसून के समय में आपकी कार काफी देर तक बारिश में रहती है, तो कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं। लगातार गीली रहने के कारण कार के पेंट और बॉडी पर कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं। इसी में आज हम आपको बरसात के सीजन में कार के भीगने से होने वाले बड़े नुकसान के बारे में बताएंगे।

पानी में गाड़ी पार्क न करें

कई कार ड्राइवरों को आपने देखा होगा, कि जल्दबाजी में वो अपनी गाड़ी को कहीं भी पार्क करके निकले लेते हैं। वो नीचे जमा पानी के बारे में भी नहीं सोचते हैं और गाड़ी खड़ी कर देते हैं। ऐसे में कार को नुकसान पहुंच सकता है। जी हां, इन जगहों पर कार को पार्क करके से ब्रेक्स, टायर्स और निचला पार्ट्स अधिक देर पानी में रहता है। ऐसा करने से गाड़ी के निचले हिस्सों में जंग लगने की संभावना होती है।

ये भी पढ़ें- कार की टंकी फुल करवाने का रखते हैं शौक? दिमाग में जरूर घुसा लें ये महत्वपूर्ण बातें

बिना कवर गाड़ी पार्क न करें

मानसून के समय में कभी भी आप अपनी गाड़ी को बिना कवर के पार्क न करें। इस मौसम में पानी, कीचड़ और वायु की नमी के कारण कार के मेटल बॉडी पर जंग लग सकती है। अपनी कार को कवर करने के लिए मार्केट से वॉटरप्रूफ कवर खरीद सकते हैं। यह आपकी गाड़ी को न केवल सूखा रखेगा, बल्कि धूल और गंदगी से भी बचाएगा।

गाड़ी भीगने के बाद उसे सूखाएं

अगर आपकी कार बारिश की वजह से भींग गई है, तब उसे ऐसे ही न छोड़ें। बारिश का पानी एसिडिक होता है, जिसमें कीचड़, धूल और अन्य गंदगी साथ मिलता है। इससे गाड़ी के पेंट को नुकसान हो सकता है।

गाड़ी में जंग लगने का खतरा

बरसात के मौसम में गाड़ी में जंग लगने का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इससे बचाने के लिए बारिश में कार के भीगने के बाद उसे हल्के हाथ से धोएं। कार को धोकर उसे सूखे कपड़े से अच्छी तरह सुखाना जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें- आप भी चालान कटने के बाद समय पर नहीं भरते हैं पैसे? जान लीजिए इस गलती की सजा