Hero Splendor को टक्कर देने की तैयारी में Honda, किफायती दाम में ला रही 100cc धांसू बाइक!

Published : Jul 26, 2025, 10:05 AM IST
hero splendor 100cc- honda shine 100cc

सार

Honda 100cc Bike: 100cc बाइक सेगमेंट में हीरो स्पलेंडर का मुकाबला करने के लिए होंडा नई बाइक लाने की तैयारी में है। नए मॉडल के साथ कंपनी 100सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहेगी। यह बाइक किफायती कीमत पर ग्राहकों के लिए आ सकती है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: 100सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में Hero Motocorp की Spelndor को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ना किसी भी दोपहिया वाहन कम्पनियों के लिए आसान नहीं है, लेकिन होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया बड़ी तैयारी कर रही है। कंपनी देश में एक और 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है, जिसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से होगा। इससे पहले भी Honda ने Shine 100 को मार्केट में पेश किया था, लेकिन स्पलेंडर पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा कंपनी 100सीसी मोटरसाइकिल में अपनी पकड़ को मजबूत करने का प्रयास करेगी।

हीरो स्पलेंडर टक्कर देने के लिए होंडा की नई चाल

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में शेयर की बात करें, तो 100cc से 110cc सेगमेंट में Hero Motocorp का मार्केट शेयर 78 प्रतिशत है। Honda भी Shine 100 के साथ हीरो को कड़ी चुनौती दे रही है, लेकिन अब तक बेहतर रिजल्ट देखने को नहीं मिला है। अब ऐसे में कंपनी एक और 100सीसी मोटरसाइकिल के दम पर अपनी नई 100सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, होंडा की तरफ से आने वाली नई मॉडल बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसका खुलासा जल्द हो सकता है।

ये भी पढ़ें- 1 लीटर पेट्रोल में 70 KM चलने वाली बाइक हुई लॉन्च, कीमत देख तुरंत खरीदने का करेगा दिल

होंडा की नई 100cc बाइक की कीमत क्या होगी?

होंडा की आने वाली नई 100cc बाइक की कीमत पर नजर डालें, तो 65,000 से 70,000 रुपए तक हो सकती है। यह बाइक स्मार्ट फीचर्स और मॉडर्न लुक के मामले में हर उम्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसमें 100cc का इंजन दिया जाएगा, Honda Shine 100 में मिलता है। नई बाइक में हॉर्स पावर और टॉर्क को बैलेंस्ड रखा जाएगा।

125cc बाइक सेगमेंट में कड़ी चुनौती देती है होंडा

Honda कंपनी वर्तमान में 100cc बाइक सेगमेंट के मामले में ज्यादा प्रभावशाली न हो, लेकिन 125cc बाइक सेगमेंट में Honda Shine को टक्कर देना आसान नहीं है। अब देखने वाली बात यह होगी, कि कंपनी कब तक अपनी नई बाइक मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च करती है। इसका अलावा बाइक की कामयाबी पर भी सबकी नजरें होंगी।

ये भी पढ़ें- TVS की 5 सबसे सस्ती टू व्हीलर, आपके बजट में कौन-सी होगी फिट?

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह