अगस्त 2023 में 125cc सेगमेंट की इन 8 बाइक्स का जलवा, जानें 1 नं. पर कौन?

Published : Aug 31, 2024, 03:31 PM IST
अगस्त 2023 में 125cc सेगमेंट की इन 8 बाइक्स का जलवा, जानें 1 नं. पर कौन?

सार

अगस्त 2023 में होंडा सीबी शाइन 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जिसकी कुल 1,40,590 यूनिट्स बिकीं। बजाज पल्सर 55,711 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही।

125 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों की मांग भारतीय उपभोक्ताओं में हमेशा से ज्यादा रही है। पिछले महीने की इस सेगमेंट की बिक्री पर नजर डालें तो होंडा सीबी शाइन ने एक बार फिर इस सेगमेंट में पहला स्थान हासिल किया है। होंडा सीबी शाइन ने पिछले महीने कुल 1,40,590 यूनिट्स की बिक्री की। इस दौरान होंडा सीबी शाइन की बिक्री में सालाना आधार पर 66.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यानी 2023 जुलाई में होंडा सीबी शाइन की कुल 84,246 यूनिट्स बिकी थीं। इस बंपर बिक्री के कारण, होंडा सीबी शाइन ने 125 सीसी सेगमेंट में 52.31 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। पिछले महीने इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली 8 बाइक्स की बिक्री के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बजाज पल्सर दूसरे नंबर पर
इस बिक्री सूची में दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर है। इस दौरान बजाज पल्सर की कुल 55,711 यूनिट्स बिकीं। ठीक एक साल पहले बजाज पल्सर की कुल 50,723 यूनिट्स बिकी थीं। इस दौरान, बजाज पल्सर की सालाना बिक्री में 20.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हीरो एक्सट्रीम 125R इस बिक्री सूची में तीसरे नंबर पर है। हीरो एक्सट्रीम 125R की पिछले महीने कुल 25,840 यूनिट्स बिकीं। वहीं, इस बिक्री सूची में टीवीएस राइडर चौथे नंबर पर है। टीवीएस राइडर की पिछले महीने 33.48 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 24,547 यूनिट्स बिकीं।

इस बिक्री सूची में हीरो स्प्लेंडर पांचवें नंबर पर रही। इस दौरान हीरो स्प्लेंडर की कुल 10,534 यूनिट्स बिकीं, जो सालाना आधार पर 62.35 प्रतिशत की गिरावट है। इस बिक्री सूची में हीरो ग्लैमर छठे नंबर पर रही। इस दौरान हीरो ग्लैमर की कुल 9,479 यूनिट्स बिकीं, जो सालाना आधार पर 13.33 प्रतिशत की गिरावट है। इसके अलावा, इस बिक्री सूची में बजाज फ्रीडम सीएनजी सातवें नंबर पर रही। इस दौरान बजाज फ्रीडम सीएनजी की कुल 1,933 यूनिट्स बिकीं। वहीं, इस बिक्री सूची में केटीएम आठवें नंबर पर है। इस दौरान, केटीएम की कुल 115 यूनिट्स बिकीं, जो सालाना आधार पर 50.43 प्रतिशत की गिरावट है।

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह