
ऑटोमोबाइल डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टू व्हीलर सेक्टर में होंडा कंपनी की गाड़ियों की हेवी डिमांड है। इस बात का अंदाजा आप होंडा टू व्हीलर्स इंडिया की बिक्री रिपोर्ट से लगा सकते हैं। बीते महीने यानी जुलाई 2025 में होंडा कंपनी ने 5,00,000 से अधिक बाइक्स सेल कर डाली। इस लिस्ट में कंपनी की एक पॉपुलर वेरिएंट होंडा यूनिकॉर्न की डिमांड काफी अधिक रही। मार्केट में इस गाड़ी की सीधी टक्कर TVS Apache और Bajaj Pulsar 150 से होती है। चलिए इसकी खासियत के बारे में जानते हैं।
Honda Unicorn मोटरसाइकिल की कीमत पर नजर डालें, तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 19 हजार रुपए है। इसके अलावा इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले धांसू फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। यूनिकॉर्न में सिंगल चैनल ABS, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कम्फर्टेबल सीटिंग और मल्टी कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक खासकर युवाओं और बुजुर्ग दोनों वर्गों के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
होंडा यूनिकॉर्न बाइक के इंजन की बात करें, तो इसमें कंपनी ने 162.7cc, 4 स्ट्रोक, BS-VI सिंगल सिलेंडर दिया है। यह इंजन 13 bhp पावर और 14.58 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 106 kmph है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बुलेट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, खरीदने के लिए पाई-पाई जोड़ते हैं पाकिस्तानी
होंडा यूनिकॉर्न में शानदार फ्यूल एफिशियंसी भी आपको मिलेगी। इसका ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 kmpl है। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। एक बार यदि आपने इसके टैंक को फुल करवा दिया, तो फिर आप 780 किलोमीटर तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं। इसका मतलब कम्पनी ने लॉन्ग राइड को ध्यान में रखते हुए इसमें फ्यूल टैंक लगाया है।
होंडा कंपनी की इस धांसू बाइक में आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा राइडर को फोन चार्ज करने में भी काफी आसानी होती है। इस गाड़ी को आप कई कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसमें पर्ल इग्निस ब्लैक, रेडिएंट रेड मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक जैसे कलर्स मिलेंगे। बीते 2 दशकों से यह बाइक इंडिया में लोगों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है। हालांकि, इसके डिजाइन में अभी तक किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- गरीबों के लिए लॉन्च हुआ देश का सबसे सस्ता e-Scooter, मिलेगा क्रूज कंट्रोल सिस्टम... कीमत सिर्फ इतनी