गरीबों के लिए लॉन्च हुआ देश का सबसे सस्ता e-Scooter, मिलेगा क्रूज कंट्रोल सिस्टम... कीमत सिर्फ इतनी

Published : Aug 08, 2025, 01:47 PM IST
Zelo knight plus electric scooter

सार

Zelo Knight+ e-Scooter: जेलो इलेक्ट्रिक ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Knight+ लॉन्च किया है। यह स्कूटर 100 किलोमीटर रेंज और नई शानदार फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल और यूएसबी चार्जिंग सिस्टम के साथ आता है। यह 6 कलर्स ऑप्शन के साथ मिलेगा। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अब टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियां धूम मचा रही हैं। इसी बीच टू व्हीलर स्टार्टअप जेलो इलेक्ट्रिक (Zelo Electric) ने देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह केवल एक सस्ता स्कूटर नहीं होगा, बल्कि इसमें वो सारे स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे जो अब तक केवल मिड-साइज (Mid-Size) या हाई-रेंज (High-Range) वाले स्कूटरों में मिलते थे। Zelo Knight+ को खासकर लो बजट में दमदार परफॉर्मेंस चाहने वाले राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Zelo Knight+ की कीमत कितनी होगी?

Zelo Knight+ इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के शुभ अवसर पर को फाउंडर मुकुंद बहेती ने कहा,

 यह केवल एक स्कूटर नहीं है, बल्कि यह हमारे उस विजन का पार्ट है जिसके तरह हम इंडिया के लिए प्रीमियम लेकिन किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी लाने का प्लान कर रहे हैं। सिर्फ 59,990 रुपए की कीमत पर यह अपने सेगमेंट का सबसे फीचर लोडेड और वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक गाड़ी है। हमें यकीन है कि हजारों लोगों को स्मार्ट और क्लिन मोबिलिटी की ओर से शिफ्ट होने के लिए प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ें- विदेशों में धाक जमा रहा भारत का ये देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां लॉन्च हुआ दूसरा मॉडल

Zelo Knight+ में कैसे फीचर्स मिलेंगे?

Zelo Knight+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे। इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, फॉलो मी होम हैंडलैंप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल और रिमूवेबल बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये सारे फीचर्स खासतौर पर डली ड्राइव करने और सिटी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं। इस लो बजट वाले स्कूटर को 6 कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट और ड्युअल टोन फिनिश शामिल हैं।

Zelo Knight+ की बुकिंग कब शुरू होगी?

Zelo Knight+ के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.8kWh की पोर्टेबल LPF बैटरी लगाई गई है, जो 100 किलोमीटर तक रेंज देने की क्षमता रखती है। वहीं, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 kmph है। इसके अलावा इसकी बुकिंग पूरे वर्ल्डवाइड 20 अगस्त, 2025 से शुरू हो जाएगी। इस स्कूटर की प्री बुकिंग देशभर में जेलो डीलरशिप पर स्टार्ट हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- Ola और Ather की बढ़ेगी मुश्किलें! मार्केट में TVS ला रहा जोरदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह