Ather Rizta e-Scooter in Nepal: भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर में धूम मचाने वाली Ather ने नेपाल में नया स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा वहां दूसरा मॉडल लॉन्च किया गया है। यह एक फैमिली फ्रेंडली स्कूटर माना जाता है।
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में धूम मचाने वाली देसी टू व्हीलर कंपनी Ather Energy ने पड़ोसी देश नेपाल में अपना दूसरा नया स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ये पावर यह बताता है कि इंडिया से बाहर किस तरह कंपनी अपने पांव पसार रही है। Ather ने फिलहाल अपना सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta को नेपाल के बाजारों में उतारा है। यह नेपाल में कंपनी द्वारा लॉन्च हुआ दूसरा प्रोडक्ट है। इससे पहले कंपनी ने Ather 450 सीरीज को लॉन्च किया था। Ather Rizta को डेली वर्क के लिए इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। इसे फैमिली फ्रेंडली स्कूटर भी कहा जाता है।
Ather Rizta स्टोरेज और फीचर्स
Ather Rizta स्कूटर 56 लीटर बड़ी स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। इसमें 34 लीटर सीट के नीचे और 22 लीटर का फ्रंट ट्रैंक शामिल है। कंपनी ने राइडर को कंफर्टेबल फील करवाने का भी पूरा इंतजाम किया है। इसमें चौड़ी सीट और पैर रखने के लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है। इसके अलावा स्किड कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जो विशेषकर मुश्किल वाले रास्तों पर स्थितियों से बेहतर सुरक्षा देती हैं। टेक्नोलॉजी के शौकीन लोगों के लिए 7 इंच TFT डिस्प्ले, ब्ल्यूटूथ कॉल/म्यूजिक कंट्रोल और इन बिल्ट गूगल मैप्स नेवीगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- Ola और Ather की बढ़ेगी मुश्किलें! मार्केट में TVS ला रहा जोरदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी
Ather Rizta बैटरी पैक और रेंज
Ather Rizta स्कूटर की बैटरी पर नजर डालें, तो कंपनी ने इसमें 2.9kWh पावर की बैटरी दी है। यह बैटरी 105 किलोमीटर तक रेंज देने की क्षमता रखती है। वहीं, Rizta का Z वेरिएंट दो बैटरी विकल्प के साथ आता है। इसमें 2.9kWh की बैटरी और एक बिग 3.7kWh की बैटरी है, जिसकी रेंज 125 KM तक क्लेम्ड है। इसके अलावा बैटरी पर 5 साल या 60,000 KM की वारंटी भी मिलती है।
Ather Rizta राइडिंग मोड्स और कीमत
Rizta में 2 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें स्मार्ट ईको और जीप शामिल हैं। स्मार्ट ईको में यह स्कूटर अधिक रेंज देने की क्षमता रखता है, वहीं जीप मोड में यह ज्यादा परफॉर्मेंस देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है। इसके अलावा अन्य फीचर्स के रूप में रिवर्स मोड, ऑटो होल्ड एसिस्ट और मैजिक ट्विस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। Ather Rizta की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,21,971 रुपए है। इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको 1,77,142 रुपए तक देने पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जुलाई में इस पॉपुलर कंपनी की लग गई लॉटरी, बाइक्स और स्कूटर्स पर जमकर टूट पड़े कस्टमर्स
